26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 2 की सक्सेस पार्टी में कार्तिक आर्यन ने राजपाल यादव को गोद में उठाया, नहीं दिखीं कियारा

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता से मेकर्स सातवें आसमान पर है. फिल्म के हिट होने पर मुंबई में सक्सेस पार्टी रखी गई. इसमें कार्तिक ने चार चांद लगा दिया.

Bhool Bhulaiyaa 2 Success Party: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बीती रात फिल्म के सुपरहिट होने पर सक्सेस पार्टी रखी गई. इसमें कार्तिक, तब्बू, राजपाल यादव नजर आए. पार्टी की तसवीरें और वीडियोज सामने आए है.

Bhool Bhulaiyaa 2 की सक्सेस पार्टी

भूल भुलैया 2 के मेकर्स फिल्म की सफलता से काफी खुश है. मेकर्स ने मुंबई में सक्सेस पार्टी रखी, जिसमें कार्तिक आर्यन, राजपाल यादव, तब्बू ने खूब एंजॉय किया. फिल्म कास्ट ने जमकर मस्ती किया और साथ में खूब तसवीरें भी क्लिक करवाई. एक वीडियो में कार्तिक, तब्बू के साथ पैपराजी को पोज देते दिखे. एक्टर ने सिग्नेचर पोज भी किया. हालांकि कियारा आडवाणी पार्टी में नहीं दिखी.

कार्तिक ने राजपाल को उठाया गोद मे

एक अन्य वीडियो में कार्तिक आर्यन पैपराजी के सामने राजपाल यादव को गोद में उठाते दिखे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पूरी टीम काफी खुश है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, रूह बाबा और छोटा पंडित. एक अन्य यूजर ने लिखा, कार्तिक आर्यन कितने ओरिजिनल है और राजपाल यादव के बिना अधूरी थी फिल्म. एक और यूजर ने लिखा, कियारा किधर है.

पार्टी में शामिल हुए ये सेलेब्स

इस पार्टी में राजपाल यादव अपनी पत्नी राधा यादव के साथ शामिल हुए. इसके अलावा इसमें मिलिंद गुनाजी, भूल भुलैया 2 के निर्देशक अनीस बज्मी और निर्माता भूषण कुमार, रोनित रॉय, दर्शन कुमार और साजिद खान थे. बता दें कि फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

‘अनेक’ पर भारी पड़ी भूल भुलैया 2

वहीं, पिछले हफ्ते रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ भूल भुलैया 2 के सामने नहीं टिक पा रही. फिल्म टिकट खिड़की पर कमाल दिखाने में असफल रही. फिल्म ने अबतक काफी कम की कमाई है. बता दें अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म से एंड्रिया केविचुसा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है.

Also Read: Anek BO Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म, ‘भूल भुलैया 2’ का जलवा बरकरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें