22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 2 Teaser: हांटेड हवेली का फिर से खुलेगा दरवाजा, अलग लुक में दिखे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन की कॉमेडी हॉरर फिल्म भूल भुलैया 2 का टीजर काफी जबरदस्त लग रहा है. फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज़ होगी.

Bhool Bhulaiyaa 2 Teaser: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी स्टारर भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर काफी समय से सोशल मीडिया पर बज था. अब फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है और आज इसका टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज़ होगी. टीजर पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

कार्तिक आर्यन की कॉमेडी हॉरर फिल्म भूल भुलैया 2 का टीजर काफी जबरदस्त लग रहा है. इसे उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, रूह बाबा आ रहे है, बच कर रहना मंजुलिका. इसके अलावा कियारा आडवाणी ने टीजर शेयर कर लिखा, हांटेड हवेली अपने दरवाजे फिर से खोलने के लिए तैयार है! आप तैयार हैं? इस पर यूजर्स जमकर लाइक्स बरसा रहे है.

फिल्म भूल भुलैया 2 की टीजर की बात करें तो इसमें ‘आमी जे तुम्हारो’ की आवाज आपको सुनाई देगी. इसे सुनकर आपको भूल भुलैया 2 के पहले पार्ट की याद आ जाएगी. इसमें कार्तिक आर्यन का चेहरा दिखाई देता है, जिसमें वो गले में रुद्राक्ष की माला, सिर पर गमझा और कुर्ता पायजामा पहने दिखते है. इसमें राजपाल यादव की भी एक झलक आप देख पाएंगे.

बता दें कि ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा जैसे स्टार्स थे. फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसन्द की गई थी. इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. वहीं, ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन के साथ- साथ तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा अहम रोल निभाते आएंगे. इसका निर्देशन अनीस बज़मी ने किया है.

Also Read: Kartik Aaryan को एयरपोर्ट पर रोकर फीमेल फैन ने दिया गुलाब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास इस समय कई सारी फिल्में पाइपलाइन में है. एक्टर रोहित धवन की शहजादा, तेलुगु हिट अला वैकुंठपुरमुलु की रीमेक, हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया में काम कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें