Magh Mela 2022: माघ मेला में भूमि पूजन के लिए छप गए कार्ड, जानिए पूरा कार्यक्रम

माघ मेला प्रशासन द्वारा छपवाए गए कार्ड के मुताबिक, 16 दिसंबर को माघ मेले में भूमि पूजन कार्यक्रम किया जाएगा. भूमि पूजन सुबह 11 बजे मेला अधिकारी शेषमणि पांडे द्वारा किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 11:18 AM

Prayagraj News: त्रिवेणी संगम प्रयागराज में प्रतिवर्ष लगने वाले माघ मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जमीन की लेबलिंग के साथ ही साथ पानी की सप्लाई लाइन और चक्कर प्लेट बिछाए जाने का काम अंतिम दौर में चल रहा है. विद्युत सप्लाई के लिए पोल गाड़ने के बाद तार खींचने का काम जारी है. मेला प्रशासन ने भूमि पूजन की तारीख भी जारी कर दी है.

भूमि पूजन के लिए छपे कार्ड

मेला प्रशासन द्वारा छपवाए गए कार्ड के मुताबिक, 16 दिसंबर को माघ मेले में भूमि पूजन कार्यक्रम किया जाएगा. भूमि पूजन सुबह 11 बजे मेला अधिकारी शेषमणि पांडे (IAS) द्वारा किया जाएगा. माघ मेला भूमि पूजन में शामिल होने के लिए कार्ड भिजवाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर माघ मेला भूमि के आवंटन को लेकर भी मेला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 22 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच विभिन्न सेक्टरों में भूमि का आवंटन संस्थाओं को किया जाएगा.

Magh mela 2022: माघ मेला में भूमि पूजन के लिए छप गए कार्ड, जानिए पूरा कार्यक्रम 2
मेला में इन लोगों को नहीं मिलेगी जमीन

इसके साथ ही कुंभ के दौरान जिन संस्थाओं ने मेला प्रशासन से सुविधा लेने के बाद उन सुविधाओं को वापस नहीं किया था, उन्हें इस बार माघ मेला प्रशासन द्वारा जमीन और सुविधा मुहैया नहीं कराई जाएगी. वहीं दूसरी ओर जानकारों की मानें तो माघ मेला भूमि पूजन में बाघमबारी गद्दी के महंत बलबीर गिरि भी शामिल हो सकते है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version