धनबाद के भौंरा ओपी प्रभारी 12 दिनों से अस्पताल में पड़े हैं बेहोश, आरोपी कर रहे सभा
धनबाद में 25 अगस्त को हुए हमले में गंभीर रूप से घायल भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. 12 दिन बीत चुके हैं, हिमांशु को होश नहीं आया है. पूरे मामले में पुलिस का रवैया बेहद अगंभीर दिख रहा है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
Dhanbad News: सिंदरी थाना क्षेत्र के शहरपुरा में 25 अगस्त को हुए हमले में गंभीर रूप से घायल भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार अब भी दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. 12 दिन बीत चुके हैं, हिमांशु को होश नहीं आया है. पूरे मामले में पुलिस का रवैया बेहद अगंभीर दिख रहा है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है. पुलिस अधिकारी जीवन से संघर्ष कर रहे हैं, तो इधर आरोपियों में कोई स्कूल में पढ़ा रहा है तो कोई घूम-घूमकर कर रहा सभाएं कर रहा है.
बलियापुर और सिंदरी थाना में दर्ज हैं तीन मामले
बताते चलें कि हमले की योजना बनाने और घटना को लेकर बलियापुर और सिंदरी थाना में तीन मामले दर्ज किये गये हैं. इसमें खतियानी आंदोलनकारी जयराम महतो, सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो के पुत्र व मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो, मार्क्सवादी युवा मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी, जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी, उनके पति राजेश महतो उर्फ राजू महतो, मुखिया बीडी महतो समेत कई लोग आरोपी बनाये गये हैं. अभी तक हमला कांड का एक भी बड़ा आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है. ये लोग खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.
पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा जयराम महतो
जयराम महतो पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा है. वह घटना के बाद से ही धनबाद एवं बोकारो में लगातार कहीं न कहीं कार्यक्रम में शिरकत कर रहा है. लेकिन पुलिस उसे नहीं पकड़ पा रही है. जयराम रविवार को पुटकी बलिहारी में जावा महोत्सव में शामिल हुआ. उसका फोटो भी वायरल हो रहा है. पूर्व विधायक आनंद महतो का पुत्र बबलू महतो भी खुलेआम घूम रहा है. वह सालुकचपड़ा मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक है. बताया जाता है कि हमला कांड का नामजद आरोपी हर दिन स्कूल जा रहा है, पर पुलिस उस पर हाथ डालने से हिचकिचा रही है. घटना के बाद मार्क्सवादी युवा माेर्चा का केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी कहीं नहीं दिख रहा है. उसके ठिकानों की जानकारी उसके घरवालों और करीबियों को है.
अभी तक दो आरोपियों की ही गिरफ्तारी
पुलिस पर हमला समेत कई आरोपों में बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, सिंदरी थाना में थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने 39 नामजद आरोपियों के अलावा 2000 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. तीसरा मामला सिंह मेंशन के करीबी लक्की सिंह के रिश्तेदार अमर सिंह ने दर्ज करायी है. पुलिस अभी तक दो आरोपियों को ही गिरफ्तार कर पायी है.