वाराणसी: BHU में आई फ्लू वायरस की चपेट में आए 50 छात्र, परीक्षाएं टलीं, विश्वविद्यालय ने जारी की एडवाइजरी

वाराणसी बीएचयू के राजा राम मोहन राय हॉस्टल के छात्रों को आई फ्लू यानी आंख आना की समस्या हुई है. 50 से अधिक छात्र इस फ्लू से पीड़ित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम इसकी जांच में जुट गई है. हालांकि छात्रों की समस्या को देखते हुए सोशल साइंस के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2023 8:57 AM

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां आई फ्लू वायरस की चपेट में कई छात्र आए हैं. मिली जानकारी के अनुसार एक ही हॉस्टल के 50 छात्रों को दिखाई न देने की शिकायत. जिसके बाद अन्य छात्रों के बीच हड़कंप मच गया.

दरअसल बीएचयू के राजा राम मोहन राय हॉस्टल के छात्रों को आई फ्लू यानी आंख आना की समस्या हुई है. मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के अंदर 50 से अधिक छात्र इस फ्लू से पीड़ित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम इसकी जांच में जुट गई है. हालांकि छात्रों की समस्या को देखते हुए सोशल साइंस के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी किया है.

हॉस्टल में रहते हैं 430 छात्र

मिली जानकारी के अनुसार राजा राम मोहन राय हॉस्टल में सोशल साइंस के 430 छात्र रह रहे हैं. कुछ दिन पहले हॉस्टल के कुछ छात्रों को कंजंक्टिवाइटिस (आई फ्लू) की दिक्कत हुई. जिसके बाद हॉस्टल के कई छात्र इस फ्लू की चपेट में आ गए. छात्रों ने बीएचयू के नेत्र रोग विभाग में दिखाया, लेकिन जब संख्या बढ़ने लगी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की जांच शुरू कर दी. बीएचयू प्रशासन ने प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं को आगे बढ़ा दी हैं.

क्या बताया BHU चीफ प्रॉक्टर ने

BHU चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने मीडिया से बताया कि सभी पीड़ित छात्रों का इलाज जारी है. बीएचयू के नेत्र रोग विभाग के प्रोफेसर वीपी सिंह ने बताया कुछ पीड़ित छात्र दि दिन पहले ओपीडी में भर्ती हुए. 10 दिन में सभी स्वस्थ हो जाएंगे.

Also Read: वाराणसी को मिलेगा देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे, बिहार के इन शहर के लोग को भी होगा लाभ
क्या है आई फ्लू वायरस

बता दें आई फ्लू वायरस को पिंक आई यानी आंखें आना भी कहा जाता है. यह कंजंक्टिवाइटिस बीमारी है. आई फ्लू तब फैलता है जब मौसम में बदलाव होता है.

Next Article

Exit mobile version