बीएचयू के प्रोफसर संजय श्रीवास्तव बने मोतिहारी केंद्रीय विवि में कुलपति, बेहतर माहौल बनाना होगी प्राथमिकता
प्रोफेसर संजय ने बताया कि वह जल्द ही अपना नया कार्यभार ग्रहण करेंगे. मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के आधार पर पठन-पाठन को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. बीएचयू कोर्ट के सदस्य और स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष रहने के साथ ही प्रोफेसर संजय कई महत्वपूर्ण समितियों में भी हैं.
Varanasi: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) वाराणसी, में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) मोतिहारी, बिहार का कुलपति नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा.
राष्ट्रपति भवन से प्रो. संजय श्रीवास्तव नाम पर मुहर लगने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है. बीएचयू सहित वाराणसी में शिक्षा जगत से जुड़े लोगों और छात्रों ने प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव को नई जिम्मेदारी दिए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
प्रोफेसर संजय ने बताया कि वह जल्द ही अपना नया कार्यभार ग्रहण करेंगे. मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के आधार पर पठन-पाठन को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. बीएचयू कोर्ट के सदस्य और स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष रहने के साथ ही प्रोफेसर संजय कई महत्वपूर्ण समितियों में भी हैं.
इसके अलावा नई दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया में कार्य परिषद और वित्त समिति के सदस्य के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं. देश-विदेश के कई विश्वविद्यालयों में विशेष व्याख्यान देने के साथ ही उन्हें यूजीसी कैरियर अवॉर्ड भी मिल चुका है. अब महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में शिक्षण कार्य को और ज्यादा गुणवत्ता पूर्ण बनाने में वह अहम भमिका अदा करेंगे.
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी सामान्य शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उच्च अध्ययन का एक उत्कृष्ट केंद्र है. वर्तमान में विश्वविद्यालय में 07 संकाय एवं 20 शिक्षण विभागों के अधीन 04 स्नातक कार्यक्रम, 22 स्नातकोत्तर कार्यक्रम, 19 एम.फिल कार्यक्रम, एवं 20 पीएचडी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया एमजीसीयू भारत के उभरते सार्वजनिक केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है. विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय, प्रयोगाशाला, छात्रावास, करियर परामर्श एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, एससी-एसटी प्रकोष्ठ, व्यायामशाला महिला प्रकोष्ठ आदि सुविधाएं मौजूद हैं.