कटक स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, अफरा-तफरी
Indian Railways|12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को कटक रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े छह बजे से रोककर रखा गया. पहिए से ब्रेक के निकलने के बाद ट्रेन लगभग सुबह सवा सात बजे कटक से रवाना हुई. ब्रेक नहीं निकलने के कारणों की जांच की जा रही है.
ओडिशा में जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई. घटना गुरुवार (7 दिसंबर) सुबह की है. कटक रेलवे स्टेशन पर सुबह-सुबह भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, तत्काल आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि आग मामूली थी, जिसे रेलवे के कर्मचारियों ने जल्दी ही बुझा दिया. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के डिब्बे के निचले हिस्से से धुआं निकलने पर यात्री उससे नीचे उतर गए. जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
ब्रेक बाइंडिंग की वजह से ट्रेन को रोका गया, जांच शुरू
पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने एक बयान जारी करके कहा है कि ब्रेक-बाइंडिंग (पहिए से ब्रेक नहीं निकलने) के कारण 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े छह बजे से रोककर रखा गया. पहिए से ब्रेक के निकलने के बाद ट्रेन लगभग सुबह सवा सात बजे कटक से रवाना हुई. ब्रेक नहीं निकलने के कारणों की जांच की जा रही है. बयान में कहा गया है कि ट्रेन के डिब्बे के अंदर कोई आग नहीं लगी थी.