Bhumi Pednekar Birthday: करोड़ों की मालकिन हैं भूमि पेडनेकर, एक फिल्म के लिए इतना करती हैं चार्ज

Happy Birthday Bhumi Pednekar: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. आज उनके स्पेशल डे पर हम आपके उनकी नेटवर्थ से लेकर उनके बॉयफ्रेंड के बारे में बताएंगे.

By Ashish Lata | July 18, 2023 11:08 AM

Happy Birthday Bhumi Pednekar: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिल्म इंडस्ट्री की सबसे होनहार और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई ऐसे किरदार भी निभाए हैं, जो आजतक लोगों को याद है. उनकी नेचुरल एक्टिंग फैंस का मन मोह लेती है. अभिनेत्री ने यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित और शरत कटारिया द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी ‘दम लगा के हईशा’ से आयुष्मान खुराना के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 30 किले वजह बढ़ाया था. हालांकि बाद में उन्होंने वेट लॉस कर फैंस को हैरान भी कर दिया. आज हम एक्ट्रेस के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताएंगे, जो शायद ही आपको पता हो.

सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुकी हैं भूमि

आज भूमि पेडनेकर अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस अपने क्लोज फ्रेंड्स संग जमकर पार्टी कर रही हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेत्री के रूप में बड़ा ब्रेक पाने से पहले छह साल तक यशराज फिल्म्स में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया करती थी. उन्होंने पहली बार अभिमन्यु रे के साथ ‘चक दे’ ​फिल्म की कास्टिंग में सहायता करते हुए काम किया! इसके बाद भूमि कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जुड़ गईं.


‘दम लगा के हईशा’ के लिए भूमि को बढ़ाना पड़ा वजन

भूमि पेडनेकर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘दम लगा के हईशा’ में अपनी भूमिका के लिए, उन्होंने एक साल के भीतर 20 किलो से अधिक वजन बढ़ाया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री का वजन 90 किलोग्राम था, जिसके बाद कथित तौर पर डाइनिंग और एक्सरसाइज के बाद पांच महीने में अपना सारा वजन कम कर लिया. पेडनेकर ने यह भी खुलासा किया था कि स्वच्छ भोजन उनके लिए जीवन जीने का एक तरीका है. अभिनेत्री को बचपन में चॉकलेट या कोलड्रिंक पीने की इजाजत नहीं थी. वह घर का बना खाना पसंद करती थीं. उन्होंने कहा, “मेरा मानना​है कि आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप क्या खाते हैं, न कि आप कितना खाते हैं.”


अपनी फिल्म को 34 बार देख चुकी हैं भूमि

34 वर्षीय अभिनेत्री ने साझा किया था कि रिलीज के बाद उन्होंने उनकी फिल्म दम लगा के हईशा को सिनेमाघरों में 45 से अधिक बार देखा था. उनके साथ उनके निर्देशक शरत कटारिया भी शामिल हुए. अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपनी फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा मुंबई के चंदन थिएटर में तीन बार देखी थी. भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर काफी क्लोज है. दोनों बहनों को अक्सर एक साथ क्लब और पार्टियों के बाहर स्पॉट किया जाता है. एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म की सैलरी से अपनी बहन का एडिमिशन करवाया था.


भूमि पेडनेकर का नेट वर्थ

भूमि पेडनेकर ने अपने फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. वो कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो koimoi के रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि वह हर महीने लगभग 25 लाख कमाती हैं. कथित तौर पर, उनकी मांग पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी है और वर्तमान में, वह प्रति फिल्म लगभग 2-3 करोड़ चार्ज करती हैं.

महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं भूमि

भूमि पेडनेकर के पास वैसे तो गाड़ियों का बहुत बड़ा कलेक्शन नहीं है, लेकिन उनकी कुछ कारें बताती हैं कि उन्हें स्टाइल से ट्रैवल करना पसंद है. कथित तौर पर, अभिनेत्री के पास एक मर्सिडीज-बेंज S350d है, जिसकी कीमत लगभग 1.60 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा उनका पास एक ऑडी Q7 भी है, जिसकी कीमत लगभग 82.48 लाख रुपये है, साथ ही बीएमडब्ल्यू 730Ld जिसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपये है और एक रेंज रोवर है, जिसका अनुमान लगभग 75.18 लाख है. भूमि मुंबई के पॉश इलाकों में से एक में रहती हैं और सपनों के शहर में समुद्र के सामने एक अपार्टमेंट की मालिक हैं.


Also Read: Yash Kataria: कौन हैं भूमि पेडनेकर के बॉयफ्रेंड यश कटारिया, जिनके संग डिनर डेट पर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस
इस शख्स को डेट करने की है अभवाह

भूमि पेडनेकर यूं तो अपनी ग्लैमरस अदाओं से सबको दीवाना बना देती हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस इन-दिनों प्यार में हैं. जी हां उन्हें कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रिसेप्शन में बिल्डर यश कटारिया संग स्पॉट किया गया था. इसके अलावा हाल ही में दोनों को पार्टी करते भी देखा गया. उनके साथ उनकी बहन भी मौजूद थी. जहां भूमि और समीक्षा ने पैपराजी के लिए पोज दिया, वहीं यश ने कैमरों से दूर रहने की कोशिश की. बता दें कि यश एक बिल्डर है और इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त हैं, जिसमें रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, भूमि, अर्जुन कपूर, आर्यन खान का नाम शामिल है. उनकी उम्र 28 साल है. . भूमि और यश की पहले भी कई तसवीरें एक साथ सामने आ चुकी हैं. हालांकि हर बार कपल कैमरे से बचने में कामयाब हो जाते थे.

Next Article

Exit mobile version