Photos : भूमि रखा कमेटी ने कई मुद्दों को लेकर महकमा शासक के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

भूमि रखा कमेटी का कहना है कि जब तक हम लोगों का पुनर्वासन नहीं मिलता है. हम लोग किसी भी हालत में वहां से नहीं हटेंगे. हम लोगों को जमीन का पट्टा पर देना होगा अन्यथा आंदोलन और तेज होगा.

By Shinki Singh | August 2, 2023 6:16 PM
undefined
Photos : भूमि रखा कमेटी ने कई मुद्दों को लेकर महकमा शासक के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन 3

दुर्गापुर, निमाई दास : भूमि रखा कमेटी की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार की सुबह को गांधी मैदान से रैली कर महकमा शासक दफ्तर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान ध्रुव ज्योति मुखर्जी ने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से दुर्गापुर स्टील प्लांट के पास नोटिस आया है

Photos : भूमि रखा कमेटी ने कई मुद्दों को लेकर महकमा शासक के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन 4

इस नोटिस को लेकर नगर प्रशासन ने तामला, पलासडिहा, चासी पाड़ा मेन गेट आदि इलाके में नोटिस चिपकाए गई है जिसको लेकर ग्राम वासियों में हड़कंप मचा हुआ है. विभिन्न संगठन की तरफ से नोटिस के प्रतिवाद में विरोध प्रदर्शन की जा रही है. भूमि रखा कमेटी पश्चिम बर्दवान की तरफ से आज रैली निकाली गई, गांधी मैदान से और यह रैली इलाके में परिक्रमा कर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष पहुंची.

Next Article

Exit mobile version