29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंडिडेट सेलेक्शन मीटिंग में कैंडी क्रश खेल रहे थे भूपेश बघेल, बीजेपी ने कसा तंज, सीएम ने दिया ये जवाब

बीजेपी की ओर से साझा की गई तस्वीर में भूपेश बघेल अपने मोबाइल फोन पर एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं. बताया जाता है कि यह तस्वीर मंगलवार रात रायपुर में पार्टी के राज्य कार्यालय राजीव भवन में हुई कांग्रेस चयन कमेटी की बैठक के दौरान ली गई थी.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैंडी क्रश के दीवाने हैं! छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023 के लिए कांग्रेस कैंडीडेट्स के सेलेक्शन के लिए बुलाई गई बैठक में कैंडी क्रश खेल रहे थे! ये सवाल हम नहीं पूछ रहे. छत्तीसगढ़ की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस की एक मीटिंग का फोटो ट्वीट करके यह दावा किया है. बीजेपी ने फोटो ट्वीट करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है. इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार तय है. बीजेपी की सत्ता में वापसी होने जा रही है. बुधवार (11 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक तस्वीर साझा कर बीजेपी दावा किया कि उम्मीदवारों के चयन के लिए हुई कांग्रेस की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ‘कैंडी क्रश’ खेलने में व्यस्त हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में नहीं रहने वाली है. भाजपा की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि वह अपने पसंदीदा राज्य के पारंपरिक खेल और कैंडी क्रश खेलना जारी रखेंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि छत्तीसगढ़ के लोग किसे चुनने जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में नवंबर में होगी वोटिंग

बीजेपी की ओर से साझा की गई तस्वीर में भूपेश बघेल अपने मोबाइल फोन पर एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं. बताया जाता है कि यह तस्वीर मंगलवार रात रायपुर में पार्टी के राज्य कार्यालय राजीव भवन में हुई कांग्रेस चयन कमेटी की बैठक के दौरान ली गई थी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. तीन दिसंबर को मतों की गिनती होगी.

बैठक में मौजूद थे ये लोग

कांग्रेस की चयन समिति की बैठक में पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य नेता नजर आ रहे हैं. वहीं, समिति के अध्यक्ष अजय माकन और कुछ अन्य सदस्य बैठक से ऑनलाईन जुड़े. बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर (अब एक्स) पर अपने हैंडल पर तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं. उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें, सरकार तो आनी नहीं है.’ मालवीय ने लिखा, शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक पर ध्यान देने की बजाय उन्होंने कैंडी क्रश खेलना उचित समझा.

छत्तीसगढ़ के लोग तय करेंगे कि कौन रहेगा, कौन नहीं : बघेल

यह पोस्ट बीजेपी की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा साझा किया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘पहले बीजेपी को ऐतराज था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली-डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक क्यों हो रहे हैं?’ उन्होंने आगे लिखा, ‘कल एक बैठक से पहले फोटो मिल गई, जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं. अब बीजेपी को उस पर ऐतराज है. दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज है. पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं, जो तय करते हैं कि कौन रहेगा, कौन नहीं रहेगा.’

Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर कुमारी शैलजा का बड़ा बयान, कहा- 75 सीटें जीतने का लक्ष्य

कैंडी क्रश भी मेरा पसंदीदा गेम : भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा है कि मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली-डंडा भी खेलूंगा. कैंडी क्रश भी मेरा पसंदीदा है. ठीक-ठाक लेवल पार कर चुका हूं. वह भी जारी रहेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि बाकी छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है.

चुनाव आयोग ने चुनावी राज्यों में वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया

इस बीच, निर्वाचन आयोग ने काम में ढीलाई को लेकर पांच चुनावी राज्यों में कई शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का बुधवार को तबादला करने का आदेश दिया. इनमें 25 पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक, नौ जिलाधिकारी (डीएम) और चार सचिव व विशेष सचिव भी शामिल हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, एक समीक्षा के दौरान आयोग ने पाया कि कुछ अधिकारियों का प्रदर्शन ‘असंतोषजनक’ था और मतदान के लिए प्रलोभन देने को शराब की अवैध आपूर्ति जैसे विभिन्न मामलों को लेकर उनका रुख गंभीर नहीं था.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों की ‘पहली लिस्ट’ पर सुशील आनंद शुक्ला ने क्या कहा?

आयोग ने स्थानांतरित किए गए अधिकारियों से कहा है कि वे अपना प्रभार तत्काल संबंधित कनिष्ठ अधिकारियों को सौंप दें. आयोग ने संबंधित राज्य सरकारों को भी आदेश दिया है कि वे बृहस्पतिवार शाम तक अधिकारियों की एक सूची भेजें, जिन्हें स्थानांतरित किए गए अफसरों के स्थान पर नियुक्त किया जा सके. राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में सात से 30 नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें