छत्तीसगढ़ में मतदान से पहले सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने बताया- क्यों वोट करेगी जनता

छत्तीसगढ़ को सजाने-संवारने के लिए मतदान करें. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान इस बार कर्जमाफी और 3200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 20 क्विंटल धान की खरीद के मुद्दे पर मतदान करेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस बार समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए मतदान करेगी.

By Mithilesh Jha | February 17, 2024 2:25 PM

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की सभी 70 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. वोटर्स में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनसे लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. पीएम ने कहा है कि युवा अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वोटिंग शुरू होने से पहले शुक्रवार (17 नवंबर) की सुबह मतदाताओं से अपील की कि वे घरों से निकलकर मतदान करें. उन्होंने कहा- आपका एक-एक वोट छत्तीसगढ़ की जीत सुनिश्चित करेगा. आप सबसे आग्रह है कि अपने-अपने घरों से निकलिए मतदान कीजिए. छत्तीसगढ़ जीत रहा है.

छत्तीसगढ़ में है पर्व मनाने की परंपरा

भूपेश बघेल ने कहा कि बचे हुए 70 सीटों पर मतदान और प्रजातंत्र का महापर्व. छत्तीसगढ़ में पर्व मनाने की परंपरा है. हम हरेली मनाते हैं, तीज मनाते हैं, होली और दिवाली मनाते हैं. भगवान राम जब लंका विजय करके अयोध्या लौटे थे, तब दीये जलाए गए थे. उसी की खुशी में हम दीपावली मनाते हैं. छत्तीसगढ़ तो भगवान राम का ननिहाल है. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग उत्सवधर्मी हैं. कोई महीना या पखवाड़ा नहीं जाता, जिसमें कोई न कोई तीज-त्योहार न हो. यहां के लोग प्रकृति के साथ रहने वाले लोग हैं, उन्मुक्त जीवन जीने वाले लोग हैं. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आज आप मतदान करेंगे, तो यह छत्तीसगढ़ का भविष्य तय करेगा.

इसलिए मतदान करेगी छत्तीसगढ़ की जनता : भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके मतदान से ही तय होगा कि छत्तीसगढ़ किस रूप में आगे बढ़ेगा. उन्होंने अपील की कि लोग अपने घरों से निकलें, मतदान करें. छत्तीसगढ़ को सजाने-संवारने के लिए मतदान करें. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान इस बार कर्जमाफी और 3200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 20 क्विंटल धान की खरीद के मुद्दे पर मतदान करेंगे. तेंदूपत्ता चुनने वाले गरीब 6000 रुपए प्रति बोरा तेंदूपत्ता की खरीद और 4000 रुपए बोनस के लिए वोट करेगा. युवा और छात्र केजी से पीजी तक की फ्री शिक्षा के लिए मतदान करेगा. वहीं, मजदूर वर्ग इसलिए वोट करेगा, क्योंकि छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जो उन्हें सात हजार रुपए दे रहा था, अब उसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया है. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री गृह लक्ष्मी योजना के तहत प्रति वर्ष 15,000 रुपए देने का वादा कांग्रेस ने किया है. वो इसके लिए मतदान करेंगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव : 70 में 16 रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र, जानें किन सीटों को रखा जाता है इस श्रेणी में

समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए मतदान करेंगे लोग : अरुण साव

वहीं, छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने बिलासपुर के एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मतदाताओं से अपील की कि वे अपने-अपने घरों से निकलें और मतदान जरूर करें. साथ ही अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. उन्होंने तय कर लिया है कि राज्य की वर्तमान सरकार को बदलकर रहेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता इस बार समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए मतदान करेगी.


Also Read: छत्तीसगढ़ : दूसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले नक्सलियों ने किया विस्फोट

Next Article

Exit mobile version