छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच डॉ रमन सिंह का भूपेश बघेल पर वार- 5 साल में वादे पूरे नहीं किए, नए वादे क्यों
गीता और गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाले भूपेश बघेल से आज पूछा जा रहा है कि आपकी शराबबंदी के वादे का क्या हुआ. आपने पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था. छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी तो नहीं हुई, लेकिन आपने घर-घर शराब पहुंचा दिया.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर लीडर और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उनसे सवाल पूछा है. साथ ही कहा है कि कांग्रेस और भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में जनाक्रोश है. शुक्रवार (17 नवंबर) को डॉ रमन ने कहा कि कांग्रेस और भूपेश बघेल ने वर्ष 2018 में जनता से कई वादे किए थे. वे वादे आज भी अधूरे हैं. पांच साल में जब उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए, तो अब नए वादे क्यों. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे, आज भी अधूरे हैं. गीता और गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाले भूपेश बघेल से आज पूछा जा रहा है कि आपकी शराबबंदी के वादे का क्या हुआ. आपने पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था. छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी तो नहीं हुई, लेकिन आपने घर-घर शराब पहुंचा दिया. डॉ सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल ने 10 लाख नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. पांच साल निकल गए. युवा आज भी बेरोजगार घूम रहा है. किसी को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला. उन्होंने तीसरा वादा विकास का किया था. कहा था कि उनकी सरकार बनी, तो छत्तीसगढ़ में विकास के काम होंगे.
न कर्मचारी स्थायी हुए, न महिलाओं को 500 रुपए मिले
इतना ही नहीं, दो लाख से ज्यादा अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का वादा भी भूपेश बघेल ने किया था. उन्होंने दो साल का बोनस देने की भी बात कही थी. महिलाओं से कहा था कि उन्हें 500 रुपए देंगे. कांग्रेस और भूपेश बघेल के इतने वादे आज भी अधूरे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी उनसे पूछ रही है कि वर्ष 2018 में किए गए वादों को पूरा नहीं किया. अब नए वादे क्यों? डॉ रमन सिंह ने कहा है कि हम देख रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में अंडरकरंट है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने आक्रोश का इजहार अपने वोट से करें.
छत्तीसगढ़ में अंडरकरंट, बीजेपी की बनेगी सरकार : डॉ रमन सिंह
टछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पत्रकार के सवाल के जवाब में रमन सिंह ने कहा कि अब तक हमें जो समाचार मिले हैं, उसके मुताबिक 20-23 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी भी बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए बूथ के बाहर कतार में खड़े हैं. इनमें महिलाओं की कतार ज्यादा लंबी है. निश्चित तौर पर इन महिलाओं का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा, क्योंकि कांग्रेस ने वादे करके उसे पूरे नहीं किए. महिलाओं को एक बार ठगा था, एक बार फिर ठगने की कोशिश कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की माता-बहनों ने भूपेश बघेल के पांच साल का कार्यकाल देख लिया है. अब वह अपनी पसंद की सरकार चुनेंगी, ऐसा मेरा विश्वास है.
भूपेश बघेल का दावा- छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ कांग्रेस पर भरोसा
उधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी तरफ से अच्छी खबरें आ रहीं हैं. लोग शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कर रहे हैं. जो लोग घरों से नहीं निकले हैं, उनसे भी अपील है कि वे मतदान करने अवश्य जाएं. उन्होंने कहा कि गांव से लेकर शहर तक एकतरफा माहौल है. कांग्रेस पर भरोसा है. जनता कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा करती है.