West Bengal News: उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri News) में एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें कम से कम 4 लोगों की मौत हो गयी. ये सभी एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. सभी बाराती थे. बताया गया है कि शनिवार तड़के शादी से लौटते समय यह हादसा हुआ. हादसे में कई अन्य लोग घायल हुए हैं. यह घटना मोंगपोंग (Mongpong) के रूंगडुंग (Rungdund) इलाके में हुई.
पलटी खाकर गिर गया वाहन
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कार बानरहाट से शादी समारोह से लौट रही थी. इस कार में 6-7 लोग सवार थे. शनिवार तड़के मालबाजार के ओदलाबाड़ी के पास रूंगडुंग में कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और पुल के गार्डवॉल से जा टकरायी. इसके बाद वह पलटी खाकर नीचे गिर गया.
घटनास्थल पर ही हो गयी 2 लोगों की मौत
घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी. अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में दो और लोगों की मृत्यु हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को कार से बाहर निकाला. सभी लोगों को ओडलाबाड़ी अस्पताल ले गयी. हालांकि, दो अन्य की अस्पताल ले जाने के तुरंत बाद मौत हो गयी.
Also Read: Bengal News : बंगाल में एक दिन में 7 लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, दर्जनों घायल
कार में सवार थे 9 लोग : पुलिस
इस घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त कार में 9 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि यह वाहन पुल की दीवार से टकराकर नदी में गिर गया. अधिकारी ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि 7 अन्य घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए ओदलाबाड़ी इलाके के एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि बाद में घायलों को सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में भेज दिया गया. अधिकारी ने बताया कि हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान की जा रही है.