Big Accident In UP: कन्नौज में बस और टैंकर की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत, 19 लोग घायल, मुआवजे की घोषणा
Big Accident In UP: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हुआ है. यहां एक बस और टैंकर की भिड़ंत हो गई है. हादसे में आठ लोगों की जान चली गई है. वहीं 19 लोग घायल हुए हैं.
Big Accident In UP: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक डबल डेकर बस और टैंकर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे में 19 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ है. हादसे के बाद आनन-फानन में पुलिस पहुंची. राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
हादसे में 8 लोगों की मौत
हादसे को लेकर कन्नौज के एसपी अमित कुमार ने कहा है कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस और पानी के टैंकर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
बस ने मारी टैंकर को टक्कर
घटना के समय वहीं मौजूद लोगों ने बताया की बस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई. हादसे के बाद बस पलट गई. बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे के बाद बस में बैठे लोगों की चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने भी घटना के बाद पीड़ितो को बस से बाहर निकाला.
पीएमओ ने की मुआवजे की घोषणा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज बस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. पीएमओ की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे.