Uttarakhand News: उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव के पास करीब 45 से 50 यात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव की टीम मौके पर पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक खाई काफी गहरी है. वहीं, रात में अंधेरे के कारण राहत और बचाव कार्य में और मुश्किलें आ सकती हैं.
वहीं, हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस 500 मीटर की खाई में गिर गई है. अब तक 6 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा जा चुका है. बाकी लोगों की भी तलाश की जा रही है.
#UPDATE | Uttarakhand: A bus carrying 45 to 50 people fell into a 500-metre gorge. So far 6 people have been rescued and sent to the hospital: DGP Ashok Kumar https://t.co/2mpJTi4ICb pic.twitter.com/i6sJv412Gl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2022
सीएम धामी ने जताया दुख: घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने बताया कि करीब 45 लोग बस में सवार थे. बस गहरी खाई में गिर गई है. धामी ने कहा कि इलाके के अधिकारियों से उन्होंने बात की है. और जल्द से जल्द राहत और बचाव शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर टीमें रवाना कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मौके पर ग्रामीणों की ओर से भी बचाव कार्य किया जा रहा है.
टीमें रवाना कर दी गई है। वहां पर ग्रामीणों द्वारा भी बचाव कार्य किया जा रहा है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सब सुरक्षित रहें: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी pic.twitter.com/VLyoKV4Q0v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2022
उत्तरकाशी में हिमस्खलन कई पर्वतारोही की मौत: गौरतलब है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी एक बड़ा हादसा हुआ है. द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 28 पर्वतारोही फंस गए है. हादसे में कई लोगों की मौत की भी खबर आ रही है. हालांकि घटना के बाद से ही राहत और बचाव कार्य जारी है.