18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पशु तस्करों के खिलाफ लोहरदगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 पशु जब्त, फरार हुए तस्कर

Jharkhand News: लोहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र के कौआटांड़ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 मवेशियों को पशु तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया एवं जिम्मानामा बनाकर लोगों के बीच वितरित कर दिया.

Jharkhand News: झारखंड के लोहरदगा जिले में हो रही पशु तस्करी के खिलाफ पेशरार पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तस्करों द्वारा सतबरवा से लोहरदगा लाए जा रहे मवेशियों को पकड़ने में सफलता मिली है. पेशरार थाना क्षेत्र के कौआटांड़ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 मवेशियों को पशु तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया एवं जिम्मानामा बनाकर लोगों के बीच वितरित कर दिया.

पशु तस्कर 28 गाय व बैल तस्करी के लिए ले जा रहे थे. इसकी जानकारी पेशरार थाना प्रभारी को मिली. उन्होंने उक्त पशुओं को तस्करों से मुक्त करा दिया. मौका पाकर पशु तस्कर वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस ने जब्त किए गए पशुओं की देखरेख के लिए पशुपालकों के बीच वितरित कर दिया. बताया गया कि पशु तस्कर ट्रक व पिकअप के माध्यम से इन पशुओं को बाहर ले जाने की फिराक में थे तभी इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी.

Also Read: डोंबारी बुरु, जहां बिरसा मुंडा व उनके अनुयायियों पर अंग्रेजों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग, आज लगता है मेला

लोहरदगा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में पेशरार थाना प्रभारी ऋषिकांत ने कहा कि पशु तस्कर लातेहार थाना क्षेत्र के सतबरवा से पेशरार थाना क्षेत्र के जंगलों से होते हुए लोहरदगा एवं अन्य जगहों पर मवेशियों को ले जा रहे थे. इसी दौरान मिली सूचना पर कार्रवाई की गयी.

Also Read: झारखंड के कोडरमा में अपनी पत्नी को पति क्यों दफना रहा था जिंदा, कैसे मौत के मुंह से बाहर निकली महिला

रिपोर्ट: गोपी कुंवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें