18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रक पर लदा 200 टन कोयला जब्त, 6 को जेल

Jharkhand News: कोयला लदे ट्रकों को वजन के लिए राजगंज के हीरक रोड अवस्थित मधुगोड़ा के एक कांटाघर लाया गया था, जहां से सभी ट्रकों को जब्त किया गया है. पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई में पांच ट्रक चालक व एक सहचालक मौके से गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले में अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है. इस दौरान 8 ट्रक से करीब 200 टन कोयला जब्त किया गया है. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को जेल भेजा. राजगंज थाना क्षेत्र के हीरक रोड स्थित एक हार्डकोक भट्ठे के समीप से बीती रात्रि को अवैध कोयला लदे आठ ट्रकों (बारह चक्का) को पुलिस ने जब्त किया. जब्त ट्रकों में करीब दो सौ टन अवैध कोयला लदा पाया गया है.

कोयला खपाने के लिए भेजा जा रहा था बाहर

बताया जा रहा है कि धनबाद उपायुक्त व एसएसपी के निर्देश पर धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, सीओ बाघमारा कमल किशोर सिंह व राजगंज थानेदार संतोष कुमार की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई की गयी है. सूचना मिली थी कि कतरास व तेतुलमारी के विभिन्न कोलियरी से चोरी कर अवैध डिपो में जमा कोयले को कहीं खपाने के लिए ट्रकों में लाद कर उसे बाहर भेजा जा रहा है. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर 8 ट्रकों को जब्त कर लिया. इन ट्रकों से करीब 200 टन अवैध कोयले जब्त किए गए हैं.

Also Read: Indian Railways News: दुर्ग से पटना के लिए रवाना हुई होली स्पेशल ट्रेन कब पहुंचेगी हटिया स्टेशन
सभी आरोपी भेजे गये धनबाद जेल

कोयला लदे ट्रकों को वजन के लिए राजगंज के हीरक रोड अवस्थित मधुगोड़ा के एक कांटाघर लाया गया था, जहां से सभी ट्रकों को जब्त किया गया है. पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई में पांच ट्रक चालक व एक सहचालक मौके से गिरफ्तार कर लिए गए हैं, वहीं अन्य फरार हो गए. इस संबंध में जब्त सभी ट्रकों के मालिक व चालक के खिलाफ धारा 414, 34 भादवि व 30 (2) कोल अधिनियम के तहत राजगंज थाना कांड संख्या 28/2022 में कार्रवाई की गयी है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को धनबाद जेल भेज दिया गया है.

Also Read: Holi 2022: होली को लेकर सजे धनबाद बाजार, ग्राहकों को दिये जा रहे लुभावने ऑफर

रिपोर्ट: सुबोध चौरसिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें