अवैध खनन व क्रशर पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार
हजारीबाग जिला के इचाक थाना क्षेत्र के साडम टेप्सा में संचालित अवैध पत्थर खदान में शनिवार को जिला की टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान टास्क फोर्स को यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक मिले. दो लोगों को टास्क फोर्स ने गिरफ्तार भी किया.
इचाक : हजारीबाग जिला के इचाक थाना क्षेत्र के साडम टेप्सा में संचालित अवैध पत्थर खदान में शनिवार को जिला की टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान टास्क फोर्स को यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक मिले. दो लोगों को टास्क फोर्स ने गिरफ्तार भी किया.
सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार के नेतृत्व में चार घंटे तक पांच अवैध खदानों में छापामारी अभियान चला. इन खदानों से जिलेटिन व विस्फोटकों को जब्त किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. अवैध उत्खनन में लगाये गये कम्प्रेशर ड्रिल मशीन, डेटोनेटर, विस्फोटक और अन्य सामान जब्त किये गये.
अंचल अधिकारी मनोज महथा के आवेदन पर चार खदान मालिक कृष्णा मेहता, सुनील कुमार मेहता, लखन मेहता तीनों ग्राम नपरख एवं सत्येंद्र कुमार मेहता ग्राम मोकतमा और क्रशर मालिक प्रकाश मेहता जबरा, पंकज मेहता ग्राम चपरख, चरका ग्राम नगवां, प्रबील महतो नगवां एवं पंकज मेहता पबरा के खिलाफ इचाक थाना में मामला दर्ज किया गया है.
Also Read: दंतैल हाथी की मौत के बाद लोको पायलट व ट्रेन के गार्ड पर दर्ज हुआ मुकदमा
उपायुक्त द्वारा गठित जिला टास्क फोर्स की टीम एसडीओ विद्याभूषण कुमार के नेतृत्व में साडम में संचालित अवैध खदान स्थल पहुंचा. छापामारी दल के अधिकारी व पुलिस जवान के पहुंचते ही आसपास के सभी अवैध खदानों व क्रशर में भगदड़ मच गयी.
छापामारी दल में शामिल जवानों ने जिलेटिन लेकर छुपे धनंजय कुमार यादव और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया. अवैध खनन कार्य में लगायी गयी सभी सामग्री को जब्त कर टास्क फोर्स की टीम इचाक थाना ले आयी.
Also Read: एनटीपीसी के खिलाफ 11 गांवों के अनिश्चितकालीन आंदोलन से देश को सैकड़ों करोड़ का नुकसान
जो सामान जब्त किये गये
जिलेटिन व विस्फोट, दो कम्प्रेशर ड्रिल मशीन, 65 पीस डेटोनेटर, 901 पीस पावर जेल, जिलेटिन, गुला तार छोटा बड़ा तीन बंडल, 25 एमएम-125 ग्राम का इंडियन एक्सप्लोसिव गोमिया, अमोनियम नाइट्रेट समेत अन्य विस्फोटक.
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
छापामारी दल में सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार, डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, सीओ मनोज कुमार महतो, माइनिंग इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार सिंह, इचाक थाना प्रभारी अजीत कुमार, एएसआई गोपाल प्रसाद, जेके सिंह, पीएसआई रवि कुमार, अशोक कुमार, अरविंद कुमार, अजीत कुमार, इंद्रदेव कुमार रजवार, प्रेम कुमार बैठा, अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, विरेंद्र उरांव, आदित्य कुमार, राधेश्याम कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Posted By : Mithilesh Jha