12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव से पहले सीएम ममता का बड़ा एलान, कहा – ‘अच्छा काम करने पर सिविक वॉलेंटियर्स को स्थायी नौकरी’

पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव से पहले सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि अच्छा काम करने वाले सिविक वॉलिंटियर्स को राज्य सरकार में स्थायी पद पर नियुक्त किया जाएगा.

कोलकाता. पंचायत चुनाव के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक अहम निर्णय लिया है. सोमवार को राज्य सचिवालय नबान्न में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अच्छा काम करने वाले सिविक वॉलिंटियर्स को राज्य सरकार में स्थायी पद पर नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव रखा है कि यदि कोई वोलेंटियर अच्छा काम करता है, तो उसे स्थायी रूप से नियुक्त किया जायेगा. हालांकि, उसकी किस विभाग में और किस पद पर नियुक्ति होगी, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं कहा गया है.

सीएम ने गृह विभाग को रिपोर्ट पेश करने को कहा

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान इसके लिए कुछ शर्तें भी बतायी हैं. हालांकि यह कब तक होगा, इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अधिकारियों को इस मामले पर विचार कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, राज्य के विभिन्न थानों में इस समय कांस्टेबल सहित अन्य कई पद खाली हैं.

क्योंकि कई कांस्टेबल का प्रमोशन हो चुका है और आने वाले दिनों में रिक्त पदों की संख्या बढ़ने की संभावना है्. सुश्री बनर्जी ने गृह विभाग को इस बात पर विचार करने की सलाह दी कि क्या वहां कुशल सिविक वॉलिंटियर्स की भर्ती की जा सकती है. हालांकि, इस मामले में तीन शर्तों का उल्लेख किया गया है.

खाली पड़े पदों पर होगी भर्ती

बैठक में कहा गया है कि पदोन्नति के लिए सिविक वोलेंटियर्स को पहले काम पर सक्षम बनने की जरूरत है. मूल्यांकन इस आधार पर होगा कि वे प्रत्येक कार्य को जिम्मेदारी से कर रहे हैं या नहीं. दूसरा यह व्यवस्था वहीं लागू होगी, जहां थाने में कांस्टेबल का पद खाली होगा. तीसरा, मौका सिर्फ उन्हें दिया जायेगा, जिनके नाम की अनुशंसा उच्च अधिकारी करेंगे. यह जिम्मेदारी मुख्य रूप से जिले के पुलिस अधीक्षक पर रहेगी.

वह थाना क्षेत्र के ओसी और एसडीपीओ की रिपोर्ट पर भरोसा करेंगे, जहां सिविक वोलेंटियर्स काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि वर्तमान में महानगर सहित जिलों में सिविक वॉलेंटियर्स गश्त लगाने या यातायात को नियंत्रित करने में पुलिस के सहायक के रूप में कार्य कर रहे हैं. हालांकि, इन सिविक वॉलेंटियर्स की नियुक्ति पर विपक्षी राजनीतिक दल कई बार सवाल उठा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें