Wimbledon Open 2023: निक किर्गियोस चोट के कारण टूर्नामेंट से हुए बाहर, टेनिस फैंस में निराशा

विंबलडन 2023 के शुरू होने से ठीक पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. इस टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस कलाई की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

By Saurav kumar | July 3, 2023 4:24 PM

विंबलडन 2023 के शुरू होने से ठीक पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. इस टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस कलाई की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. निक का बाहर होना फैंस के लिए बड़ा झटका है. निक पिछले साल इस टूर्नामेंट के उपविजेता रहे थे. निक को इस साल टूर्नामेंट में 30वीं वरीयता दी गई थी और उन्हें सोमवार को डेविड गोफिन से भिड़ना था.

कलाई की चोट के काऱण बाहर हुए निक किर्गियोस

कलाई की चोट के कारण विंबलडन से बाहर हुए निक किर्गियोस की जगह अब वह खिलाड़ी जगह लेगा जो क्वालीफाइंग राउंड हार गया था. इस सीजन निक एक भी मुकाबला नहीं खेल सके हैं. कलाई के पहले बाएं घुटने की चोट के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया ओपन से भी नाम वापस लेना पड़ा था. पिछले साल विंबलडन में निक और नोवाक जोकोविच के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली थी. इस मुकाबले में जोकोविच ने निक को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराया था. निक ने विंबलडन से बाहर होने की घोषणा खुद की है.

निक ने अपनी चोट के बारे में दी जानकारी

निक किर्गियोस ने अपनी चोट के बारे में बताते हुए कहा कि मुझ दुख हो रहा है कि मुझ इस साल विंबलडन से हटना पड़ रहा है. अपने वापसी के दौरान मुझे अपनी कलाई में दर्द का अनुभव हुआ है. जब मैंने कलाई का स्कैन कराया तो इसमें फटा हुआ लिंगामेंट दिखा. मैंने खेलने की हर कोशिश की और मुझे यह कहते हुए निराशा हो रही है कि विंबलडन से पहले चोट ठीक करने का पर्याप्त समय नहीं है.

आपको बता दें कि निक किर्गियोस इस साल घुटने के कारण चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया ओपन और फ्रेंच ओपन से भी बाहर रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि अपनी वापसी की घोषणा करने से पहले वह प्री-टूर्नामेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था. इसके बाद उनसे पूछा गया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा था कि कुछ सवालिया निशान के बावजूद वह ठीक महसूस कर रहे थे.

Also Read: सावन से पहले महाकाल के दरबार में पहुंचा भारत का यह स्टार तेज गेंदबाज, फोटोज वायरल

Next Article

Exit mobile version