WB News: पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, विधायक कांजिलाल हुए टीएमसी में शामिल
पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भाजपा विधायक कांजिलाल ने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
कोलकाता. अलीपुरदुआर के भाजपा विधायक सुमन कांजिलाल भाजपा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. अरसे से उनके दलबदल की संभावनाओं पर चर्चा हो रही थी. आखिरकार रविवार को वह तृणमूल में शामिल हो गये. तृणमूल की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गयी. सुमन कांजिलाल को एक अच्छे वक्ता के तौर पर जाना जाता है.
रविवार को कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के कार्यालय में आकर वह तृणमूल में शामिल हुए. हालांकि इस संबंध में सुमन कांजिलाल की कोई प्रतिक्रिया हासिल नहीं हो सकी है. हालांकि पंचायत चुनाव के पहले उनके तृणमूल में शामिल होने से भाजपा को धक्का लगा है.
भाजपा पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
भाजपा विधायक सुमन कांजिलाल के भाजपा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के संबंध में प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि इससे भाजपा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न क्षेत्रों से लोगों को पार्टी में शामिल कराया गया था. इनमें से कई को उम्मीदवार भी बनाया गया था.
ज्यादातर लोग अभी भी बीजेपी में
ज्यादातर लोग अभी भी भाजपा में ही हैं. लेकिन कुछ नेता दबाव या प्रलोभन में दूसरे राजनीतिक दल में अगर जाते हैं, तो इससे भाजपा पर राजनीतिक तौर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. भाजपा एक नीति में विश्वास करती है. वह दो सांसदों से 303 सांसदों तक पहुंचने वाली पार्टी है. इसमें से अगर एक नेता को लेकर कुछ अलग होता है, तो उससे प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन वह जानना चाहते हैं कि राज्य विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी टीवी देख रहे हैं या नहीं. इसकी वजह है कि बाद में वह कहेंगे कि सुमन कांजिलाल तो भाजपा में ही हैं.