गाजियाबाद ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा, शहनवाज बद्दो का मिला पाकिस्तान कनेक्शन

ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण मामले के आरोपी शाहनवाज बद्दो के फोन से 30 नम्बर पाकिस्तान के मिले है. पुलिस ने आरोपी शहनवाज बद्दो से करीब 8 घण्टे तक पूछताछ की. पुलिस जांच में शहनवाज बद्दो का पाकिस्तान कनेक्शन मिला है.

By Radheshyam Kushwaha | June 14, 2023 7:12 AM
an image

गाजियाबाद. ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी शाहनवाज बद्दो के फोन से 30 नम्बर पाकिस्तान के मिले है. इसके साथ ही पाकिस्तान की कुछ ई-मेल आईडी भी मिली हैं. पुलिस के अनुसार उसके मोबाइल से काफी डेटा मिला है जो संदिग्ध है. पुलिस ने आरोपी शहनवाज बद्दो से करीब 8 घण्टे तक पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि बद्दो ने फरारी के दौरान अपने मोबाइल फोन का डाटा डिलीट किया है. पुलिस को आरोपी बद्दो के पास से दो मोबाइल फोन और पीसी मिला है. बारामद मोबाइल फोन और पीसी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

मोबाइल पर गेम का लिंक भेजकर दिया जा रहा था ऑफर

आरोपी शाहनवाज बद्दो के मोबाइल में दो मेल आईडी मिली हैं. जिनमें एक उसी के नाम से है, जबकि दूसरी मेल आईडी किसी अन्य शख्स के नाम से है. जिसमें एक मेल मिला है और उस मेल में पाकिस्तान की कुछ ई-मेल आईडी मिली हैं. आरोपी द्वारा वेबसाइट का लिंक भेजकर मोबाइल में शानदार गेम का ऑफर दिया जा रहा था. इस केस में पाकिस्तान के दो यूट्यूब चैनलों को भी चिह्नित किया गया है. बता दें कि आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो को पुलिस ने मंगलवार की सुबह गाजियाबाद लेकर पहुंची है. जिसके बाद पुलिस ने उसे एसीजेएम-3 कोर्ट में पेश किया. अदालत ने बद्दो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर में इस दिन विराजमान होंगे भगवान राम, नयी मूर्ति अभिषेक के लिए पीएम मोदी को भेजा गया पत्र
धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड था शाहनवाज

गाजियाबाद में गेमिंग एप के जरिए नाबालिग बच्चे के धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया था, जहां बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुंबई निवासी आरोपी शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो को बीते रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया था. आरोपी बद्दो द्वारा गाजियाबाद के राजनगर में रहने वाले नाबालिग लड़के का इस कदर ब्रेनवॉश किया गया था कि वह चोरी-छिपे मस्जिद जाकर नमाज पढ़ने लगा था. आरोपी शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो गेमिंग ऐप के जरिये ये रैकेट चला रहा था. पुलिस से बचने के लिए शाहनवाज लगातार ठिकाने बदल रहा था. पुलिस ने शाहनवाज के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था. शाहनवाज को इस पूरे धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. इस मामले में पाकिस्तान का कनेक्शन भी सामने आ रहा है.

Exit mobile version