19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े परिवार की बड़ी कार… मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का 7 सीटर अवतार

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा वाई17 के डिजाइन को एसआरके डिजाइन ने तैयार किया है. आने वाली यह नई कार अपने मौजूदा मॉडल की ही तरह होगी, लेकिन इसकी लंबाई कुछ अधिक होगी.

Maruti Suzuki Grand Vitara Y17: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड विटारा है. बाजार में इस एसयूवी कार ने बिक्री के मामले में टाटा नक्सन, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस को पीछे छोड़ दिया है. वाहन निर्माता कंपनी अब अपनी इस पॉपुलर कार को 6 और 7 सीटर लेआउट में लाने की तैयारी में जुट गई है. कंपनी ने ग्रैंड विटारा के नए अवतार का नाम मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा वाई17 रखा है. यह थ्री रो वाली कार होगी. अनुमान यह लगाया जा रहा है कि 2025 के दौरान इसे भारत के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा वाई17 का डिजाइन

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा वाई17 के डिजाइन को एसआरके डिजाइन ने तैयार किया है. आने वाली यह नई कार अपने मौजूदा मॉडल की ही तरह होगी, लेकिन इसकी लंबाई कुछ अधिक होगी. इसके अलावा, इसके डिजाइन में सुजुकी बैज, मोटा क्रोम बार, ब्लैक कलर का हेक्सागोनल ग्रिल सेक्शन, शार्प्ड ट्रिपल बीम LED हेडलैंप, वर्टिकल LED फॉग लैंप, वाइडर लोअर एयर इंटेक और एक मस्कुलर बोनट शामिल किया गया है. इसके साइड प्रोफाइल में बड़े व्हील दिए गए हैं. इसके व्हीलबेस की लंबाई 2,600एमएम है.

Also Read: उठे चेहरे…झुकी नजर से घायल कर देगी Hyundai की ये छोटी कार!

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा वाई17 का इंजन

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा वाई17 को 7-सीटर लेआउठ में पेश किया जाएगा. इसमें 6 सीटर लेआउट का ऑप्शन भी दिया जा सकता है. वहीं, इसमें कंपनी 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर के15सी माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जारी रहेंगे. इसके साथ ही, के15सी डुअल जेट डुअल वीवीटी स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को लो और मिड-स्पेक वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जबकि टॉप-एंड ट्रिम्स ज्यादा बेहतर मजबूत हाइब्रिड इंजन से लैस होंगे. इन्हें टोयोटा से लिया गया है. 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर बेस्ड टोयोटा सिबलिंग से तैयार की जाएगी.

Also Read: दोमुंहे सांप की तरह दो इंजन यूज करती है Toyota की ये कार, फीचर के दम पर दुश्मन बेदम

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा वाई17 की कीमत और मुकाबला

भारत में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा वाई17 को लॉन्च किए जाने के बाद यह कंपनी की आईसी इंजन वाली प्रमुख एसयूवी बन जाएगी. अनुमान यह भी जाहिर किया जा रहा है कि बाजार में आने के बाद इसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है. भारत में इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस 7 सीटर, महिंद्रा एक्सयूवी, हुंडई अल्कजार के साथ-साथ रेनॉल्ट और निसान की आने वाली 7सीटर एसयूवी कारों से होगा.

Also Read: रतन टाटा ने ‘पंच’ की शुरू की ‘पंचायत’, गरीबों के घर पहुंचने लगी ईवी कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें