यूपी के इटावा में बड़ा सड़क हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी बस, कई यात्री घायल
यूपी के इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है. एक अनियंत्रित बस पलट गई है. जिसमें 29 यात्री घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है बस में करीब 80 यात्री सवार थे, जिनमें 29 को गंभीर हालत में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के इटावा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है बस श्रावस्ती से गुजरात जा रही थी. इस दौरान आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 113 पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
बस में सवार थे 80 यात्री
बताया जा रहा है बस में करीब 80 यात्री सवार थे, जिनमें 29 को गंभीर चोट आई हैं. सभी घायलों को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हादसे में बस के चालक और परिचालक भी घायल हुए हैं.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सैफई नागेंद्र चौबे, प्रभारी निरीक्षक सैफई मोहम्मद कामिल एवं प्रभारी निरीक्षक चौबिया मंजूर अहमद और यूपीडा की टीम पहुंच गए. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद क्रेन मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हटाया गया.
Also Read: सबके हैं भगवान राम, सीमित करना चाहती है भाजपा, शिवपाल यादव ने इटावा में मूर्ति के अनावरण के बाद बोला हमला
बस चालक को आ गई थी झपकी
#WATCH | Uttar Pradesh: Several people got injured after the bus they were travelling in overturned in Etawah's Agra–Lucknow Expressway today. The injured have been admitted to hospital.
More details awaited. pic.twitter.com/XZViwkZXiQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 22, 2023
मिली जानकारी के अनुसार बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी. जिसके कारण तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही पलट गई. सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया हादसे में जो 29 यात्री घायल हैं. वह सभी श्रमिक (मजदूर) हैं. बस में कुल 80 यात्री सवार थे. जिन मजदूरों को मामूली चोटे आई हैं उन्हें उपचार के बाद दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए भेजने की व्यवस्था की गई है.