खड़गपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी, माओवादियों के नाम पर धन उगाही करने वाले गैंग के सात आरोपियों को किया अरेस्ट
पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, यहां पुलिस ने माओवादियों के नाम पर धन उगाही करने वाले गैंग के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
खड़गपुर. माओवादियों के नाम पर धमकी देकर धन उगाही करने वाले गैंग के सात सदस्य को बेलपहाड़ी थान की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों का नाम कार्तिक सबर, श्यामापद माहतो, कमल सरदार, शशांक सरदार, दामोदर मोहंती और बारिद पाल हैं. दामोदर और बारिद, बांकुडा के बारीकुल जबकि अन्पां बेलपहाड़ी इलाके के रहनेवाले हैं. छह फरवरी को बांसपहाड़ी इलाके में मौजूद स्टे होम के मालिक को अज्ञात नंबर से फोन पर माओवादियों के नाम पर धमकी दी गयी थी और पत्र भेजकर उसे 10 लाख मांगे गये थे.
सात फरवरी को फिर होम के मालिक को फोन कर पांच लाख नगद लेकर नेगुड़िया खाल के पास आने को कहा गया. जब पैसे लेकर वह मौके पर पहुंचा, तो उससे चार युवक मिले और पैसा लेकर बाकी पैसे को ऑनलाइन ट्रांसफर करने की धमकी देकर फरार हो गये थे. इसके बाद स्टे होम के मालिक ने ऑनलाइन के जरिये कुछ रुपये अनुपम सरकार नाम एक व्यक्ति के बैंक में ट्रांसफर भी किये थे.
10 फरवरी को शिकायत मिलने पर पुलिस ने बैंक एकाउंट और मोबाइल नंबर को ट्रेस कर पूर्व बर्दवान के माधवडिहि गांव से देवी प्रसाद सरकार और अनुपम सरकार (पिता-पुत्र) को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में अरुप पाल के बारे में पता चला था. फिर अरूप से पूछताछ के बाद गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.
आपको बता दें कि खड़गपुर में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी माओवादियों के नाम पर धन उगाही करते थे. इन्होंने एक स्टे होम के मालिक को फोन कर माओवादियों की धमकी दी थी और 10 लाख रुपये मांगे थे.