राजश्री एलॉयज डकैती मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सात आरोपियों को किया गिरफ्तार, वैन जब्त

राउरकेला के राजश्री एलॉयज डकैती मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस कांड में शामिल सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 9:54 AM

राउरकेला. बेल्डीह पेट्रोल पंप के सामने स्थित राजश्री एलॉयज में डकैती के सात आरोपियों को ब्राह्मणी तरंग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सातों ने पांच फरवरी की रात राजश्री एलॉयज में घुसकर सिक्यूरिटी गार्ड पर हमला कर व उसे बंधक बनाने के बाद फैक्ट्री से कई कीमती सामान लूट कर एक पिकअप पर लादकर फरार हो गये थे. वारदात की शिकायत फैक्ट्री के मालिक नीरज अग्रवाल ने थाने में दी थी. इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने जांच शुरू करते हुए सातों की पहचान करने के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

आरोपियों की योजना इस लूटे गये सामान को बेचने की थी, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है. सभी आरोपी बिरमित्रपुर व ब्राह्मणी तरंग थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. आरोपियों से पूछताछ करने के बाद सभी को अदालत में पेश किया गया. फैक्ट्री के मालिक उदितनगर नारायण रेजीडेंजी निवासी नीरज अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनके पास 6 फरवरी की सुबह सिक्युरिटी गार्ड ने फोनकर बताया था कि 5 फरवरी की रात करीब साढ़े 11 बजे कुछ हथियारबंद नकाबपोश लोग फैक्ट्री के अंदर घुसने के बाद सभी कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया.

ट्रांसफर ले उड़े थे बदमाश

लूट के इरादे से पहुंचे बदमाशों ने फैक्ट्री में रखे दो ट्रांसफॉर्मर को नुकसान पहुंचाया और एक ट्रांसफॉर्मर को लेकर भागने में सफल रहे. बकौल नीरज ट्रांसफॉर्मर में करीब 400 किलो कॉपर है और प्रति किलो कॉपर की कीमत करीब 800 से 1000 रुपये है. मीडिया से जानकारी साझा करते हुए पानपोष एसडीपीओ शांता नूतन सामद ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version