Hina Khan vs Rubina Dilaik : किसका लुक बेस्‍ट? रुबीना दिलाइक की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बोल्‍ड फोटो तो हिना खान की दिलकश…

bigg boss 14 contestant rubina dilaik in transparent dress toofani senior hina khan in high slit gown dress photos viral on internet naagin actress bold and hot photo fans comments bud : टीवी एक्‍ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) बिग बॉस 14 में अपने गेम प्‍लान के साथ साथ अपने ग्‍लैमरस लुक्‍स की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. रुबीना फिनाले राउंड में पहुंचने वाले चार कंटेस्‍टेंट में से एक हैं. रुबीना का ड्रेसिंग सेंस ने भी फैंस को इंप्रेस किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 7:36 AM

Hina Khan bold Photo, Rubina Dilaik in Transparent dress: टीवी एक्‍ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) बिग बॉस 14 में अपने गेम प्‍लान के साथ साथ अपने ग्‍लैमरस लुक्‍स की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. रुबीना फिनाले राउंड में पहुंचने वाले चार कंटेस्‍टेंट में से एक हैं. रुबीना का ड्रेसिंग सेंस ने भी फैंस को इंप्रेस किया है. छोटी बहु एक्‍ट्रेस हर ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में खुद को अलग दिखाने में सफल होती है. उनकी तर‍ह ही ‘बिग बॉस 11’ में एक्‍ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने घर में सेलेब्रिटी कंटेस्‍टेंट के तौर पर इंट्री की थी. उनके स्‍टाइल सेंस ने भी लोगों का खूब ध्‍यान खींचा है.


रुबीना ने जब अपने पति अभिनव कोहली के साथ घर में इंट्री की थी वह ब्‍लू ट्रांसपेरेंट हाई थाई स्लिट गाउन में नजर आई थीं. उनके इस लुक की भी खूब चर्चा हुई थी. इस लुक में वह बेहद बोल्‍ड नजर आई थीं. वह इस लुक में बेहद हॉट नजर आईं. इसके अलावा रुबीना के किचन और गार्डन एरिया की भी तसवीरें तेजी से वायरल होती रहती हैं जिसपर फैंस जमकर प्‍यार लुटाते हैं.



Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस में ‘पुरानी सोनू’ दिखी बेहद बोल्ड, आप भी देखिए एक्ट्रेस की ये अनसीन फोटो

बता दें कि रुबीना दिलाइक घर में एक मजबूत कंटेस्‍टेंट के रूप में उभरी हैं. उनके गेम लोगों को पसंद आ रहा है. उन्‍होंने अपने पति अभिनव शुक्‍ला के साथ घर में इंट्री ली है जिसमें एक्‍ट्रेस को ज्‍यादा स्‍ट्रांन्‍ग माना जा रहा है. रुबीना हर हफ्ते नॉमिनेट होती है लेकिन उनके फैंस का वोट उन्‍हें हर बार बचा लेता है. घर में चैलेंजर्स ने इंट्री ली है, हालांकि रुबीना उनसे भी पंगा लेने से नहीं चूकती.


वहीं हिना खान बिग बॉस 11 की फर्स्‍ट रनरअप रही थीं. वह भी अपने सीजन की स्‍ट्रांन्‍ग कंटेस्‍टेंट में से एक थी. इस सीजन में भी उन्‍होंने सिद्धार्थ शुक्‍ला और गौहर खान के साथ तूफानी सीनियर के तौर पर इंट्री ली थी. उन्‍होंने एक बार फिर अपने फैशन सेंस से लोगों का दिल जीता था. इससे पहले हिना खान ने मालदीव से अपनी ग्लैमरस और हॉट तसवीरों सो इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था. उन्होंने ब्लू बिकिनी में अपनी तसवीर शेयर की थी, जिसपर फैंस ने खूब रिएक्ट किया था.



Also Read: PHOTOS : आमिर खान की बेटी इरा खान ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ आपकी तारीफ…

बता दें कि, रुबीना ने कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं और उन्होंने शो ‘देवों के देव महादेव’ में भी मां सीता का किरदार उम्दा निभाया था और अपने फैन्स से उन्होंने खूब तारीफ बटोरी थी. बता दें कि रुबीना जीटीवी के पॉपुलर शो ‘छोटी बहू’ में राधिका के रोल से मशहूर हुई थीं. इस सीरियल के पार्ट-2 में भी रूबीना ने छोटी बहू का किरदार निभाया था. इसके बाद वह कलर्स के पॉपुलर शो ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ में सौम्या के किरदार से भी चर्चा में थी.

Next Article

Exit mobile version