Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : किसके सफर पर लगेगा ब्रेक, फैसला करेंगे फ्रेशर्स

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : बिग बॉस 14 में आज वीकेंड का वार प्रसारित होने वाला है. आज इस शो का कोई सदस्य बेघर होने वाला है. आपको बता दें शो के नए प्रोमो में घर में मौजूद सारे फ्रेशर को नॉमिनेटेड सदस्यों को घर से बेघर होने का अधिकार मिलेगा.आपको बता दें कल जारी हुए एक प्रोमो में सलमान खान घर की फ्रेशर सदस्य रुबीना को डांटते और घर से बाहर कहते नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक बार फिर से फैंस रुबीना दिलाइक के सपोर्ट में उतर आए हैं. फैंस का मानना है कि रुबीना दिलाइक अपनी जगह बिल्कुल सही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2020 4:50 PM

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : बिग बॉस 14 में आज वीकेंड का वार प्रसारित होने वाला है. आज इस शो का कोई सदस्य बेघर होने वाला है. आपको बता दें शो के नए प्रोमो में घर में मौजूद सारे फ्रेशर को नॉमिनेटेड सदस्यों को घर से बेघर होने का अधिकार मिलेगा.आपको बता दें कल जारी हुए एक प्रोमो में सलमान खान घर की फ्रेशर सदस्य रुबीना को डांटते और घर से बाहर कहते नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक बार फिर से फैंस रुबीना दिलाइक के सपोर्ट में उतर आए हैं. फैंस का मानना है कि रुबीना दिलाइक अपनी जगह बिल्कुल सही है.

घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये सदस्य

आपको बता दें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 5 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं जिनमें जान कुमार सानू, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक, शहजाद देओल और जैस्मिन भसीन का नाम है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, जान कुमार सानू और अभिनव शुक्ला डेंजर ज़ोन में हैं और अगर इस हफ्ते डबल इविक्शन हुआ तो यही दो सदस्य बेघर हो सकते हैं.

पिछले हफ्ते तूफानी सीनियर्स ने किया था सारा गुरपाल को घर से बेघर

बीते सोमवार को घर में तूफानी सीनियर्स के तौर पर मौजूद सिद्धार्थ शुक्ला, हीना खान और गौहर खान ने फैसला लिया कि सारा गुरपाल और लोगों से कम एफर्ट लगा रही हैं, और इसलिए उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. सारा के घर से बेघर होने के बाद सीनियर्स के इस फैसले पर फैंस नाराज दिखे. सोशल मीडिया पर फैंस उनपर भड़क गए और तीनों को तूफानी सीनीयर्स को बायस्ड बताया.

घर में दोबारा आ सकती हैं सारा गुरपाल

अब खबर आ रही है कि शो के मेकर्स सारा को शो में दोबारा से लाने की बात सोच रहे हैं. ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो घर से बाहर होने के बाद एक बार फिर से सारा गुरपाल शो का हिस्सा बन सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि जल्द ही सारा गुरपाल ‘बिग बॉस 14’ के घर में एंट्री मारने वाली हैं. इविक्शन के कुछ दिन बाद सारा गुरपाल फिर से ‘बिग बॉस 14’ के घर में पहुंचेंगी.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version