Bigg Boss 16: शालीन भनोट को इस वजह से बिग बॉस ने लगाई फटकार, कहा- एक्टिंग का ऑडिशन बंद करें…

Bigg Boss 16: बिग बॉस ने खुद शालिन भनोट की क्लास लगाई. क्योंकि एक्टर लगातार अपने माइक पर चिकन की मांग कर रहे थे. इसके बाद बिग बॉस ने शालिन को कन्फेशन रूम में बुलाया और कहा कि वह अपना 'एक्टिंग का ऑडिशन' बंद कर दें.

By Budhmani Minj | October 31, 2022 3:50 PM
an image

बिग बॉस 16 में लगातार हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जब से गौतम विग ने घर के राशन से बदले कप्तानी का चुना, तब से बाकी कंटेस्टेंट गुस्से से आगबबूला हो गए हैं. साजिद खान ने एक्टर को अपशब्द भी कह दिये. उन्होंने गौतम विग की मां पर भी कमेंट किया. नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर साजिद के इस बिहेव की कड़ी आलोचना की है. लेकिन इस बीच शालीन भट्ट बिग बॉस के गुस्से का शिकार हो गये हैं.

लगातार चिकन की मांग कर रहे थे शालीन

रविवार के एपिसोड में बिग बॉस ने खुद शालिन भनोट की क्लास लगाई. क्योंकि एक्टर लगातार अपने माइक पर चिकन की मांग कर रहे थे. इसके बाद बिग बॉस ने शालिन को कन्फेशन रूम में बुलाया और कहा कि वह अपना ‘एक्टिंग का ऑडिशन’ बंद कर दें. एपिसोड के दौरान, शालिन को माइक पर यह कहते हुए सुना गया, “बिग बॉस, आप कन्फर्म करेंगे कि आप चिकन भेज रहे हैं कि नहीं? चिकन तो चाहिए ही होगा.


बिग बॉस ने लगाई फटकार

इसके कुछ देर बाद बिग बॉस ने शालीन को कन्फेशन रूम में बुलाया और कहा, “शालिन जब आप को घर में एक ही चीज से लेना देना है जो है आपका 150 ग्राम चिकन. आप के सामने रखा है. तो अब आप यह चिकन लेकर जा सकते हैं और अपना अभिनय का ऑडिशन बंद कर सकते हैं.” इस वीडियो पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Also Read: ऋषभ शेट्टी ने Kantara के नॉन वेज खाना छोड़ा, हिंदी रीमेक को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात
साजिद खान ने गौतम को कहा बुरा-भला

दूसरी तरफ साजिद खान ने इसके लिए भूख हड़ताल शुरू कर दी है. साजिद कहते है कि, उसने गलत किया है. इसपर गौतम कहते है, जिसको गलत समझना है समझे में किसी को यहां प्लीज करने नहीं आया. वहीं, साजिद खान, गौतम के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल है. दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती है. गौतम उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहता है. साजिद कहते है कि वह उसे गाली देना बंद नहीं करेगा और अगर उसे घर से बाहर निकालना है तो निकाल दिया जाए, उसे इस बात की कोई परवाह नहीं है.

Exit mobile version