15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बक्सर में 95 फीसदी ठीक हुए कोरोना मरीज, राज्य में अब तक 413 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

जैसे-जैसे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वैसे मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी बढ़‍ रही है. अब तक कुल 999 मरीजों में 413 मरीज ठीक हो चुके हैं.

पटना : जैसे-जैसे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वैसे मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी बढ़‍ रही है. अब तक कुल 999 मरीजों में 413 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यदि जिलावार देखा जाये तो मुंगेर में अब तक 122 कोरोना के मरीज 68 ठीक हो चुके हैं. वहीं बक्सर में 59 में 56 ठीक हो चुके हैं. इस हिसाब से मुंगेर में 55.73 फीसदी और बक्सर में 94.91 फीसदी कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं जब हम राजधानी पटना की बात करते हैं तो पटना में अभी 98 मरीजों में 37 ठीक हुये हैं. यहां ठीक होने का प्रतिशत मात्र पौने 38 फीसदी मरीज ही ठीक पाये हैं. इसके अलावा सुपौल, अररिया, जमुई, कटिहार, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, समस्तीपुर सहित कई जिलों में एक भी मरीज ठीक नहीं हुए हैं.

Undefined
बिहार : बक्सर में 95 फीसदी ठीक हुए कोरोना मरीज, राज्य में अब तक 413 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर 2
इन जिलों में इतने मरीज

नालंदा में 63 में से 36 ठीक हो चुके हैं. बेगूसराय में 46 में से 10 ठीक हो चुके हैं. रोहतास में 74 में से 42 ठीक हुए हैं. सीवान में 38 में 32 ठीक हुए है. खगड़िया में 34 मरीज हैं. भागलपुर में 34 में से 10 ठीक हुए हैं. कैमूर में 33 में 25 ठीक हुए हैं. मधुबनी में 31 में पांच ठीक हुए हैं. नावादा में 24 में तीन ठीक हुए हैं. गोपालगंज में 24 में 17 ठीक हुए हैं. जहानाबाद 21 में चार ठीक हुए हैं. औरंगाबाद 18 में 12 ठीक हो चुके हैं. मुजफ्फरपुर में 18 मामले हैं. दरभंगा में 16 में तीन ठीक हुए हैं. पूर्वी चंपारण में 14 केस हैं. पूर्णिया में 12 केस हैं. अरवल में 12 में चार ठीक हो चुके हैं. कटिहार में 14 मरीज हैं. सहरसा और समस्तीपुर में 11-11 मरीज हैं. सारण में दस में सात ठीक हो चुके हैं, जबकि शेखपुरा में दस मरीज हैं. बांका में नौ में एक मरीज ठीक हुआ है. किशनगंज में नौ मरीज हैं. मधेपुरा में नौ में से दो ठीक हुए हैं. गया में आठ में से छह ठीक हुए हैं. लखीसराय सात में पांच मरीज ठीक हुए है. सीतामढ़ी में सात में दो मरीज ठीक हुए हैं. सुपौल में छह मरीज हैं. वैशाली में चार में से दो मरीज ठीक हुए हैं. शिवहर में चार में से एक ठीक हुआ है. अररिया में पांच मरीज और जमुई में एक कोरोना के मरीज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें