बिहार : मुंगेर के एक मरीज ने 58 को किया संक्रमित, राज्य में सबसे ज्यादा मामले यहीं से
बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 28 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 251 हो गयी है. राज्य में कोरोना का संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं मुंगेर सूबे का वुहान बनते जा रहा है.
मुंगेर : बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 28 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 251 हो गयी है. राज्य में कोरोना का संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं मुंगेर सूबे का वुहान बनते जा रहा है. बिहार के में सबसे ज्यादा मरीज यहीं से मिले हैं. पिछले दो दिनों में मुंगेर के जमालपुर में 34 मामले सामने आये हैं, जिससे यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गयी है.
मुंगेर के जमालपुर में एक मरीज ने 58 लोगों को संक्रमित कर दिया. आंकड़े बताते है कि यहां 15 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 11 दिनों में 58 मरीज मिले है, जिनमें 25 पुरूष और 33 महिलाएं शामिल हैं. जमालपुर में पहला मरीज वार्ड संख्या 18 का निवासी था. जमालपुर नगर परिषद के वार्ड संक्या 18, 20 और 21 में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं.
बता दें कि बिहार में शनिवार को कुल 28 नए मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि पटना जिले में सात, कैमूर जिले में छह, बक्सर जिले में पांच, मुंगेर में तीन, रोहतास में तथा भोजपुर, अरवल, सारण, वैशाली एवं गया में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं. वहीं राजधानी पटना में शनिवार को 7 नये मामले सामने आये, जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गयी.
वहीं पटना के बेऊर थाना अंतर्गत हरिश्चंद्र नगर निवासी तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जबकि इनके साथ रहे एक और व्यक्ति जांच में कोरोना निगेटिव पाया गया. 42 वर्षीय पति के साथ 35 वर्षीय पत्नी के साथ एक और 38 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव हुआ है. पीएमसीएच की जांच में जानकारी के मुताबिक बेऊर के हरिश्चंद्र नगर निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति को कैंसर था जो अपना इलाज कराने पत्नी और दो अन्य लोगों के साथ मुंबई गये थे. 22 अप्रैल को मुंबई से सीधे चारों लोग पटना के लिए चले जो शनिवार को सीधे पीएमसीएच पहुंचे. पटना डीएम कुमार रवि ने बताया कि बेऊर के तीन लोग जो मुंबई से सीधे पीएमसीएच पहुंचकर अपना जांच कराया है जिनमें तीनों पॉजिटिव आये.