24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में 1 साल के मासूम को शौचालय की टंकी में फेंका, रात में चुपके से ले जाकर की हत्या

औरंगाबाद जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. माली थाना क्षेत्र के चरण गांव में एक साल के मासूम की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान चरण निवासी हरिओम सोनी के बेटे के रूप में की गई है. पता चला कि हरिओम सोनी के पिता ने अपनी संपत्ति उसकी पत्नी के नाम से कर दी थी. इस बात को लेकर हरिओम सोनी के भाई से उसका विवाद चल रहा था.

केशव कुमार सिंह, औरंगाबाद जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. माली थाना क्षेत्र के चरण गांव में एक साल के मासूम की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान चरण निवासी हरिओम सोनी के बेटे के रूप में की गई है. पता चला कि हरिओम सोनी के पिता ने अपनी संपत्ति उसकी पत्नी के नाम से कर दी थी. इस बात को लेकर हरिओम सोनी के भाई से उसका विवाद चल रहा था.

बुधवार की रात हरिओम सोनी की पत्नी और उसकी भाभी के बीच बहस हुई थी. रात में ही किसी समय बच्चे को उठाकर शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया. बच्चे की मां ने जब उसे खोजना शुरू किया तो वह नहीं मिला. रात में घर में चीख पुकार मच गई.

अहले सुबह लोगों की भीड़ जुटने लगी. किसी तरह से परिजनों को पता चला कि बच्चे को शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया है. माली थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई और ग्रामीणों की मौजूदगी में शौचालय की टंकी में एक व्यक्ति को उतारा गया जहां से बच्चे की लाश बरामद हुई. इसके बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया.

Also Read: Srijan Scam Bihar: बिहार का बहुचर्चित सृजन घोटाला, जानें कैसे करोड़ों की सरकारी राशि हुई गबन, अब तक क्या हुई कार्रवाई

ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा की. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने घटना की पुष्टि की हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें