नेपाल में आयी बाढ़ से तबाह हो रहे बिहार के गांव, डूबने लगे घर, स्टेशन और स्कूलों में लोग काट रहे दिन
नेपाल के लालबकेया व जान नदी के बाढ़ का पानी पूर्वी चंपारण में ढाका प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों के कई गांवों के निचले इलाकों में फैल गया. उक्त दोनों नदियों के सैलाब का पानी भारत नेपाल के बॉर्डर पिलर संख्या 347/1 के समीप से भारतीय क्षेत्रों में प्रवेश कर रहा है, जिसके कारण ढाका प्रखंड के उत्तरी भाग के हीरापुर, गुरहनवा, बलुआ, भवानीपुर, दोस्तिया, महंगुआ, अमवा टोला, तेलहारा, बड़हरवा फत्तेमहमद, करमावा, बहलोलपुर, सराठा, खरूआ, कुंडवाचैनपुर सहित कई गांव प्रभावित हैं.
नेपाल के लालबकेया व जान नदी के बाढ़ का पानी पूर्वी चंपारण में ढाका प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों के कई गांवों के निचले इलाकों में फैल गया. उक्त दोनों नदियों के सैलाब का पानी भारत नेपाल के बॉर्डर पिलर संख्या 347/1 के समीप से भारतीय क्षेत्रों में प्रवेश कर रहा है, जिसके कारण ढाका प्रखंड के उत्तरी भाग के हीरापुर, गुरहनवा, बलुआ, भवानीपुर, दोस्तिया, महंगुआ, अमवा टोला, तेलहारा, बड़हरवा फत्तेमहमद, करमावा, बहलोलपुर, सराठा, खरूआ, कुंडवाचैनपुर सहित कई गांव प्रभावित हैं.
स्टेशन प्लेटफार्म व स्कूलों में लिए शरण
बीरता टोला, हीरापुर, गुरहनवा गांव के निचले हिस्से में बसे कुछ परिवार अपने मवेशियों के साथ गुरहनवा स्टेशन प्लेटफार्म, हीरापुर विद्यालय सहित उच्चे जगहों पर शरण लिए हुए हैं, जिससे आवागमन ठप है. वही ढाका से कुसमहवा, फुलवरिया होते हुए बैरगनिया को जानी वाली मुख्य पथ में शिरनी के समीप बाढ़ का पानी रोड पर बहने से यातायात बाधित हैं. कुंडवाचैनपुर से सिंगरहिया होते हुए घोडासहन जाने वाली रोड में सिंगरहिया के समीप रोड व पुल धंस गया है जिससे भारी वाहनों का आवागमन बंद हैं.
बागमती का पानी पताही के गांवों में फैला
नेपाल से निकलने वाली लालबकेया व बागमती के संगम स्थल देवापुर, बेलवा घाट से नदी का पानी पताही प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक गांवों में प्रवेश कर गया है. परवल, केला के साथ धान के बिचड़े बर्बाद हो गये है. जिहुली के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. बाढ़ का पानी पदुमकेर, गोनाही, अलसेरपुर, गुजरौल आदि इलाकों में फैल गया है. अधिकारी लगातार बाढ़ के पानी पर निगरानी रख रहे है. सीओ चंद्र कुमार और एसडीओ कुमार रविन्द्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर संबंधित कई विन्दुओं पर निर्देश दिये है.
Also Read: Flood News: चंपारण में बांध टूटने से गांव के अंदर घुसा बाढ़ का पानी, डॉक्टरों की छुट्टी रद्द, अलर्ट जारी
बूढ़ी गंडक उफनाई, नीचले इलाकों में फैला पानी
चिरैया प्रखंड से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी के जलस्तर में वृद्धि होना जारी है. वहीं अरुणा व सिझुआ जैसी सहायक नदियां भी रुद्र रूप धारण कर ली है, जिसके कारण खेतों में नदी का पानी पूरी तरह पसर गया है. लालबेगिया बसवरिया टोला बाढ़ के पानी से घिर गया है. इधर त्रिभुआन टोला व सरसावा के पास बने बांध के गैप वाली जगह पर ढाई फुट पानी बह रहा है, जिसके कारण उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित है. वही प्रखंड के माधोपुर, महुअवा, खोढा, बैद्यनाथपुर, मीरपुर, कोलासी, खड़तरी, भेड़ियाही, सेमरा, राघोपुर, बरैठा व हरबोलवा आदि गांवों का सरेह पूरी तरह जलमग्न हो गया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan