13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Bandh: मुंगेर में बीडीओ की गाड़ी पर हमला, तारापुर में उपद्रवियों का मचाया उत्पात CCTV में कैद

अग्निपथ योजना को लेकर शनिवार को किये बिहार बंद के दौरान मुंगेर के तारापुर में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बीडीओ की गाड़ी पर हमला किया गया. जबकि सड़क पर उतरकर बवाल काटा गया.

सशस्त्र बलों में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर लगातार हुए बवाल के बीच शनिवार को बिहार में भी बंद का आह्वान किया गया है. इस बीच मुंगेर जिला में बंद समर्थकों ने जमकर बवाल काटा. तारापुर थाना चौक को जाम कर दिया गया. जबकि उपद्रवी तत्वों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. बस स्टैंड से लेकर अलग-अलग जगहों पर तोड़फोड़ की घटनाएं हुई. बरियारपुर बाजार में एनएच 80 को जाम किया गया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी वाहन पर हमला

तारापुर में बंद समर्थकों ने जमकर बवाल काटा. शनिवार सुबह बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गये. सड़कों पर उन्होंने जमकर उत्पात मचाया. लाठी डंडे लेकर आये उपद्रवियों ने निजी व सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. ये सारा वाक्या सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. वहीं उपद्रवी तत्वों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा.

Undefined
Bihar bandh: मुंगेर में बीडीओ की गाड़ी पर हमला, तारापुर में उपद्रवियों का मचाया उत्पात cctv में कैद 2
तारापुर सरकारी बस स्टैंड पर तोड़फोड़

शनिवार सुबह करीब 8 बजे बंद समर्थकों का जत्था सड़क पर उतरा. कई जगहों पर तोड़ फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया गया. उपद्रवियों ने तारापुर सरकारी बस स्टैंड के कमरे की दीवार को तोड़ दिया. ऑफिस में रखे कुर्सी टेबल को भी तोड़ा और शीशों को चकनाचूर कर दिया.

पुलिस की सूचना बोर्ड को पहुंचाया नुकसान

बंद के दौरान समर्थन में विभिन्न संगठन सड़क पर उतरे और तारापुर पुलिस की सेवा बोर्ड को तोड़ दिया. जो बोर्ड तारापुर थाना क्षेत्र के सीमा समाप्त एवं आरंभ में लगाये गये थे, उसे भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

Also Read: Agnipath Update Bihar: कटिहार में धारा 144 लागू, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास की बढ़ाई गयी सुरक्षा बेफिक्र होकर उपद्रव करते रहे उपद्रवी

तारापुर के उल्टा नाथ महादेव के पास के टेंट हाउस के बांस से खम्भों को क्षतिग्रस्त किया गया. वहीं इस माहौल में सड़कों पर चलने वाले आम लेागों के बीच दहशत का माहौल बना. तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस के जवान लगातार सक्रिय दिखे लेकिन उपद्रवियों का हुजूम बेफिक्र होकर उपद्रव करता रहा.

फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी निशाना बनाया

थाना चौक के पास भी तीन मुहानी पर पुलिस के बोर्ड को आग के हवाले कर दिया गया. इसके पश्चात फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गयी और आग पर काबू पाया गया. उपद्रवियों ने उल्टा नाथ महादेव मंदिर के आगे फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी निशाना बनाया और हमला किया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें