19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड इंटर अंग्रेजी परीक्षा से पहले क्वेश्चन पेपर वायरल, लीक पेपर असली या नकली?

बिहार बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप में खूब वायरल हुआ. एग्जाम की शुरुआत से करीब आधे घंटे पहले ही इंग्लिश का पेपर वायरल होकर स्टूडेंट्स तक पहुंच गया. यह पेपर असली है या नकली जानें.

Bihar Board 12th English Paper Leak: बिहार बोर्ड में पेपर लीक का सिलसिला थम नहीं रहा है. बिहार बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन अब अंग्रेजी का पेपर वायरल हो गया है. यह वायरल पेपर एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल गयाा. आज यानी शनिवार को पहली शिफ्ट में इंग्लिश और दूसरी शिफ्ट में इतिहास का पेपर लिया जाना था. लेकिन एग्जाम शुरू होने से पहले ही इंग्लिश का पेपर लीक हो गया. इंग्लिश का वायरल पेपर टेलीग्राम और वाट्सएप ग्रुप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा था.

इससे पहले मैथ्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री के पेपर भी वायरल हुए

बिहार बोर्ड में शनिवार को लगातार चौथा दिन ऐसा रहा, जब किसी विषय के एग्जाम का पेपर लीक हुआ है. इससे पहले एग्जाम में भी मैथ्स और फिजिक्स, फिर केमेस्ट्री और अब इंग्लिश का पेपर लीक किया गया है. बता दें कि ऐसी घटनाओं की वजह से बिहार बोर्ड की छवि लगातार धूमिल हो रही है. फिजिक्स और मैथ्स के पेपर लीक मामले में बिहार बोर्ड की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया था और मामले में कहा गया था कि पेपर लीक की कोई घटना सामने नहीं आई है. वहीं छात्रों ने ऐसी घटना पर नाराजगी जताई थी.

परीक्षा केंद्र के बारआंसर तैयार करते नजरआये छात्र

आज अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद एग्जाम की शुरुआत से पहले क्वेश्चन पेपर मिलने की वजह से कुछ छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर आंसर तैयार करते भी नजर आये. बता दें कि बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास के कई विषयों के पेपर लगातार वायरल हो रहे हैं. हालांकि इन सब वायरल पेपर में एक ही पैटर्न देखने को मिल रहा है. जिसमें अबतक वायरल सभी पेपर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही वायरल हुए हैं. हालांकि पेपर लीक की सही पुष्टि अब तक नहीं की जा सकती है. परीक्षा समाप्त होने के बाद मामला साफ होगा कि वायरल पेपर असली हैं या नकली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें