बिहार बोर्ड: नौवीं और 11वीं 2024 की परीक्षा का डेटशीट जारी, दो पाली में होगी परीक्षा, यहां चेक करें डिटेल
Bihar Board: बिहार बोर्ड के नौंवी और 11वीं 2024 की परीक्षा के डेट शीट को जारी कर दिया है. छात्र व छात्राएं इसे अब चेक कर सकते हैं. दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
Bihar Board: बिहार बोर्ड ने कक्षा नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षा के डेटशीट को जारी कर दिया है. छात्र अब इसे चेक कर सकते हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट https://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर डेट शीट चेक कर सकते हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से डेट शीट की घोषणा हुई है. 11 वीं की परीक्षा दिसंबर के महीने से शुरू होगी. यह जनवरी तक चलेगी. 11वीं की परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर से हो रहा है. पहले दिन भौतिकी और रसायन विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी. अंतिम परीक्षा का आयोजन एक जनवरी को होगा. इस दिन गृह विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी.
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा की डेट शीट को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद नौंवी और ग्यारहवीं के 2024 डेट शीट के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगा. दो पाली में इस एग्जाम को लिया जाएगा. नौंवी कक्षा की परीक्षा सुबह के 9:30 बजे से 11 बजे तक प्रथम पाली में ली जाएगी. जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन सूबह 11:30 बजे से एक बजे किया जाएगा. दूसरी ओर 11वीं की परीक्षा की पहली शिफ्ट की टाइमिंग दोपहर के 1:30 बजे से तीन बजे तक की है. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 3:30 बजे से शाम के पांच बजे तक ली जाएगी.
Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: D.EL.ED के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आदेश जारी, ये जानकारी देना जरूरी
पहले दिन भाषा की परीक्षा का आयोजन
नौंवी की परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. पहले दिन भाषा की परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं, दूसरे दिन प्रथम पाली में दृष्टी बाधित छात्र व छात्राओं की परीक्षा ली जाएगी. जबकि, दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा. वहीं, 28 दिसंबर को प्रथम पाली में गृह विज्ञान का पेपर होगा. दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी. 11वीं के परीक्षा कार्यक्रम को भी जारी कर दिया गया है. 26, 27, व 29 दिसंबर को 11वीं की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा दो, तीन और तीन जनवरी को भी 11वीं की परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद जनवरी और फरवरी में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि 10वीं और 12वीं से पहले नौंवी और 11वीं की परीक्षा होगी. इसलिए, छात्र व छात्राओं को अभी से ही परीक्षा की तैयारी करने की जरूरत है.
Also Read: बिहार: धर्मगुरु दलाई लामा पहुंचे महाबोधि मंदिर, बोधि वृक्ष के नीचे की विशेष पूजा अर्चना
15 जनवरी से मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन
दूसरी ओर बिहार बोर्ड के 10वीं और बारह की परीक्षा के डेट की भी घोषणा कर दी गई है. बोर्ड के कैंलेंडर के अनुसार 15 जनवरी से मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा एक फरवरी से ली जाएगी. इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में होगा. परीक्षा की डेटशीट को छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक सक सकते हैं. वहीं, बिहार बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर पुस्तिका के मूल्कांकन के लिए केंद्रों में खास व्यवस्था की जाएगी. उत्तर पुस्तिका की आसानी से जांच हो सके, इसके लिए कई कंप्यूटर की मुल्कांकन केंद्रों में व्यवस्था की जाएगी. वहीं, बिहार बोर्ड की परीक्षा के बारे में बता दें कि इसमें प्रवेश पत्र के अलावा पहचान की आईडी का ले जाना भी जरूरी है. अपने आधार कार्ड या फोटो के साथ का पहचान पत्र छात्र व छात्राओं को अपने साथ लेकर जाना होगा. स्कूल का आईकार्ड भी इसमें शामिल हो सकता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिती की ओर से पहली बार इस नियम को जारी किया गया है. ऐसी स्थिति में छात्र व छात्राओं को अपने साथ आधार कार्ड रखना सबसे अच्छा होगा. आधार कार्ड के फोटो का मिलान उत्तर पुस्तिका पर अवस्थित फोटो से किया जाएगा.
Also Read: बिहार: सत्याग्रह एक्सप्रेस की बोगी से अचानक निकलने लगा धुआं, ट्रेन में मची अफरा- तफरी