बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए मोतिहारी के महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज में बनाये गये केंद्र पर परीक्षार्थियों को गाड़ी की लाइट जलवाकर एग्जाम दिलाया गया था. यहां परीक्षा भी काफी विलंब से शुरू हुआ था जिसके बाद इस मामले में कुव्यवस्था के लिए लापरवाही के मामले में सेंटर पर तैनात केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई के बाद अब शिक्षकों पर भी निलम्बन के कार्रवाई की गाज गिरेगी. उक्त सात शिक्षक महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज में परीक्षा ड्यूटी में तैनात थे. कुव्यवस्था के कारण हंगामा हुआ था. ऐसे में शिक्षकों को भी जिम्मेवार माना जा रहा है.
सात शिक्षकों के निलंबन को ले संबंधित नियोजन इकाई को पत्र लिखा गया है. क्योंकि शिक्षकों पर नियोजन स्तर पर कार्रवाई होगी. इधर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने पूर्व में अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी व सदर एसडीओ सुमन सौरभ यादव के प्रथम जांच रिपोर्ट के बाद नयी कमेटी में डीसीएलआर व सदर डीएसपी को शामिल कर परीक्षा के संदर्भ में रिपोर्ट मांगी गयी है.
परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई या नहीं. कुव्यवस्था के लिए चिह्नित लोगों के अलावे और कौन-कौन लोग जिम्मेवार है. मामले में डीईओ और डीपीओ के संदर्भ में अपर समाहर्ता सह परीक्षा नियंत्रक शशि शेखर चौधरी से भी रिपोर्ट मांगी गयी है. उनके रिपोर्ट मिलने व अध्ययन के बाद डीईओ व डीपीओ के संदर्भ में निर्णय लेते हुए विभाग को लिखा जायेगा.
Also Read: 4355 करोड़ का पीएमसी बैंक घोटाला: नेपाल बॉर्डर से 200 मीटर पहले धराया मुख्य आरोपित बैंक डायरेक्टर
महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज मं वीक्षक के रूप में तैनात शिक्षक नीरू कुमारी रा.म.वि पचमंदिर कन्या नगर, संजु कुमारी रा. प्रा. वि पतौरा मठिया, नीतू कुमारी रा.म.वि बगही, गायत्री कुमारी रा.म.वि मझार, रम्भा कुमारी उ.म.वि बासमनपुर कॉलोनी, अनिता कुमारी उ.म.वि सेमरा टोला उर्दू तुरकौलिया और आबेदा खातून न.प्रा.वि सबइ टोला सिसवनिया को भी कुव्यवस्था के लिए जिम्मेवार माना गया है. इनसे स्पष्टिकरण के साथ कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा गया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan