Bihar Board Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के जारी परिणाम के मुताबिक बांका जिले के छात्र परमानंद यादव ने बिहार के टॉप 10 में शामिल होने में सफलता पायी है. परमानंद उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल कटोरिया इनारावरण का छात्र है. परमानंद यादव ने मैट्रिक में सर्वाधिक 478 अंक लाकर जिले का नाम सूबे में रोशन किया है.
कटोरिया प्रखंड की देवासी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय इनारावरण के छात्र परमानंद यादव एक किसान सह फ्रीज मैकेनिक मुनेश्वर यादव व सुनीता देवी का पुत्र है. परमानंद यादव का लक्ष्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने का है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा सभी गुरुजनों को दिया है.
परमानंद ने प्रभात खबर को बताया कि कोरोना काल में भले ही स्कूल बंद था, लेकिन वह अपने घर में प्रतिदिन सात से आठ घंटा पढ़ाई करता था. परमानंद ने अन्य छात्र-छात्राओं के लिए सक्सेस मंत्र देते हुए बताया कि स्कूल और कोचिंग में पढ़ाई के अलावा सेल्फ स्टडी ही उसे सफलता की शिखर तक ले जा सकता है.
परमानंद यादव के स्टेट टॉप-टेन में शामिल होने की सूचना से घर-परिवार के सदस्यों और स्कूल के साथ-साथ पूरे जिले में भी हर्ष का माहौल है. परमानंद की मां सुनीता देवी व पिता मुनेश्वर यादव ने अपने स्टेट टॉपर बेटे को मिठाई खिलाकर खुशी जतायी. साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की. मालूम हो कि मैट्रिक परीक्षा में बिहार स्टेट टॉप-टेन में परमानंद यादव बांका जिले का इकलौता छात्र है.
बांका जिले के टॉप 3 में दूसरे स्थान पर छात्र कौशल कुमार रहे हैं, जो हाईस्कूल अमहरा कोतवाली का छात्र है. जिनका प्राप्तांक 475 है. इसके अलावे जिले के टॉप 3 में आयुष कुमार ने अपना स्थान बनाया है. आयुष कुमार नव उत्क्रमित हाइ स्कूल चकमुनिया का छात्र है. जिनका प्राप्तांक 474 है.
छात्र के टॉप टेन में शामिल होने पर जिलाधिकारी सुहर्ष भगत और जिला शिक्षा विभाग ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं, देवासी पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी ने भी परमानंद को इस बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है. इस मौके पर स्कूल टीचर अनिल कुमार के अलावा बड़े भाई पंकज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.