Bihar Board vs UP Board Result क्या बिहार से यूपी बोर्ड का पलड़ा होगा भारी? कुछ ही देर में साफ होगी तस्वीर

Bihar Board vs UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. इससे पहले बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट भी जारी किया गया था. इस वर्ष बोर्ड रिजल्ट में बिहार या यूपी किसका पलड़ा भारी होगा तस्वीर कुछ ही देर में साफ हाे जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2023 12:08 PM

Bihar Board vs UP Board Result: बिहार बोर्ड दसवीं के रिजल्ट की घोषणा 31 मार्च, शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे जारी कर दिया गया. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट results.biharboardonline.com पर जारी किया गया था. 10वी का कुल पास प्रतशित 81.04% रहा और मोहम्मद रुम्मान अशरफ टॉपर बनें. 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होगा. बिहार और यूपी बोर्ड में किसका रिजल्ट ज्यादा बेहतर होगा कुछ ही देर में साफ हो जायेगा.

बिहार बोर्ड 10वीं का ऐसा रहा इस साल और पिछले सालों का पास प्रतिशत

2023- 81. 04%

2022 – 79.88%

2021 – 78.17%

2020 – 80.59%

2019 – 80.73%

2018 – 68.89%

2017 – 50.12%

2016 – 46.66%

2015 – 75.17%

बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स को मिला ये ईनाम

टॉपर: 1 लाख रुपये, 1 लैपटॉप, एक किंडल ईबुक रीडर

दूसरी रैंक: 75,000 रुपये, 1 लैपटॉप, एक किंडल ईबुक रीडर

तीसरी रैंक: 50,000 रुपये, 1 लैपटॉप और किंडल ईबुक रीडर

चौथी से दसवीं रैंक: 10,000 रुपये, 1 लैपटॉप, एक किंडल

बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स को मिला ये ईनाम

रैंक 1 – एक-एक लैपटॉप, एक लाख नकद पुरस्कार और किंडल ई-बुक रीडर.

रैंक 2 – एक-एक लैपटॉप, 75 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर.

रैंक 3 – एक-एक लैपटॉप, 50 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर.

रैंक 4 – एक-एक लैपटॉप, 50 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर.

रैंक 5 – एक-एक लैपटॉप, 15 हजार नकद पुरस्कार.

रैंक 6 – एक-एक लैपटॉप, 15 हजार नकद पुरस्कार.

बिहार इंटर रिजल्ट आर्ट्स टॉपर  

मोहद्दिशा- पूर्णिया- (475 अंक) 95%
कुमारी प्रज्ञा-पूर्णिया- (475 अंक) 94%
सौरभ कुमार- नालंदा-  (469 अंक)  93.8%
लक्ष्मी कुमारी- बक्सर- (466 अंक) 93.2%
मोहम्मद शरीक- गोपालगंज- (465 अंक) 93%
चंदन कुमार – गया –  (465 अंक) 93%

बिहार इंटर कॉमर्स कैटेगरी के टॉपर की लिस्ट

  • सौम्या शर्मा- औरंगाबाद- (475 अंक) 95%

  • रजनीश कुमार पाठक-औरंगाबाद- (475 अंक) 95%

  • भूमि कुमारी- सीतामढ़ी-(474 अंक) 94.8%

  • तनुजा सिंह-औरंगाबाद-(474 अंक) 94.8%

  • कोमल कुमारी- गया- (474 अंक) 94.8%

  • पायल कुमारी- खगड़िया- (472 अंक) 94.4%

  • सृष्टि अक्षय- पटना – (472 अंक)  94.4%

  • विधि कुमारी – औरंगाबाद – (468 अंक) 93.6%

  • सोनम कुमारी- औरंगाबाद – (468 अंक) 93.6%

  • पूजा कुमारी – पटना- (467 अंक) 93.4%

  • नीलम कुमारी- मधुबनी- (467 अंक) 93.4%

bihar board 12th result साइंस टॉपर

  • आयुषी नंदन- खगड़िया- (474 अंक) 94.8%

  • हिमांशु कुमार- नालंदा- (472 अंक) 94.4%

  • शुभभ चौरसिया-औरंगाबाद- (472 अंक) 94.4%

  • अदिति कुमारी-सारण- (471 अंक) 94.2%

  • रामा भारती- अररिया- (471 अंक) 93.8%

  • पीयूष कुमार – बक्सर – (468 अंक) 93.6%

  • अभिषेक राज – नवादा – (468 अंक) 93.6%

  • तनु कुमारी – सारण – (468 अंक) 93.6%

बिहार बोर्ड आर्ट्स का रिजल्ट

परीक्षा में शामिल: 6,68,526

पास: 5,53,150

पास प्रतिशत: 82.74%

बिहार बोर्ड साइंस का रिजल्ट

परीक्षा में शामिल: 5,86,532

पास: 4,92,300

पास प्रतिशत: 83.93 %

बिहार बोर्ड कॉमर्स का रिजल्ट

परीक्षा में शामिल: 49,155

पास: 46,180

पास प्रतिशत: 93.95%

Next Article

Exit mobile version