भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र बसंतपुर एवं भीमनगर पंचायत में नेपाल के मृगवन से आने वाले चार हाथियों के झुंड ने तबाही मचायी है. फसलों एवं फूस के घरों को पैरों के तले रौंद दिया. जिस कारण स्थानीय लोग भयाक्रांत है और रतजगा कर रहे हैं. उन्हें डर सता रहा है कि कब किधर से हाथी आ जाय.
शाम के शुरुआत के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर भय की लकीर खींच जाती है. रातों की नींद गायब हो जाती है. कब किधर से हाथी आ जाय यह शंका उन्हें रतजगा करने को विवश कर देती हैं. सप्ताह में दो से तीन बार हाथी प्रवेश कर फसलों व घरो को उजाड़ रहे हैं. यह सिलसिला साल 2012 से लगातार रुक-रुक कर चल रहा है. अक्सर हाथी झुंड में आते है और तबाही मचाते है. बसंतपुर एवं भीमनगर पंचायत के लोग सीमा से नजदीक होने के कारण अधिकतर हाथी के पहले शिकार होते है.
ग्रामीणों ने बताया कि नो मैन्स लैंड की तरफ से रविवार की रात 04 हाथियों के झुंड केला बगान लालपुर होकर भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में घुस कर तबाही मचायी. ग्रामीणों ने बताया कि पहले हाथी खूंटहा स्थित केला बगान में घुसते दिखाई दिया. जहां खेतों की रखवाली कर रहे किसानों ने उस तरफ से हाथियों को घुसता देख हो-हल्ला मचाना शुरू दिया. शोर शराबा होने पर हाथियों ने वार्ड नंबर 15 में धान के खेतों को रौंदना शुरू किया. उसके बाद खेत के किनारे लालू अंसारी के फूस के बने दो घरों को रौंद डाला. घर के भंडार में रखे मूंग और मकई के साथ-साथ धान को भी बुरी तरह बर्बाद कर दिया.
Also Read: BREAKING: उग्रवादियों के निशाने पर बिहार का भागलपुर जंक्शन! बम से उड़ाने की धमकी के बाद मचा हड़कंप
हाथियों के उत्पात शुरू होने पर लोग घर खाली करके जहां-तहां आग जलाने लगे. लोगों के द्वारा हाथियों के आने की सूचना के साथ ही अन्य घरों से बच्चे, बूढ़े आदि को निकाल लिया गया था. ताकि की किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हो. ग्रामीण शमशेर आलम ने बताया कि हाथियों के आगमन की सूचना उन लोगों के द्वारा वन विभाग को देने की कोशिश की गयी. लेकिन बार-बार रिंग होने पर भी कोई जवाब नहीं मिला.
ग्रामीणों ने एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल को घटना की सूचना दी. लेकिन कहीं से सहयोग मिलता नहीं देख ग्रामीणों ने आग जलाकर, पटाखे फोड़कर एवं टीना बजाते हुए किसी तरह हाथियों को भगाने में सफलता प्राप्त की. घटना की जानकारी के बाद आरडीओ मनीष कुमार भारद्वाज ने कहा कि स्थल का निरीक्षण कर अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan