23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कुमार ने बैठक में 7 प्रस्तावों पर लगायी मुहर, अब इन पदों पर नहीं होगी बहाली

Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक का आयोजन सचिवालय में किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गयी. इस बैठक में राज्य सरकार के द्वारा सात प्रस्तावों पर मुहर लगाया गया है.

Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक का आयोजन सचिवालय में किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गयी. इस बैठक में राज्य सरकार के द्वारा सात प्रस्तावों पर मुहर लगाया गया है. इसमें बिहार बायोफ्यूल्स उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2023 को स्वीकृति दे दी गयी है. इसके साथ ही, बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन (वस्त्र एवं चर्म) नीति 2022 का अवधि विस्तार 30 जून 2024 तक करने का बड़ा निर्णय लिया गया है.

सरकार ने 53 पदों को किया विलोपित

कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार ने भवन निर्माण विभाग के अतर्गत विभिन्न श्रेणी के कुल पांच पदों के सृजन पर स्वीकृति दे दी है. जबकि, आशुलिपिक के अनावश्यक कुल 53 पदों को विलोपित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी. इसके साथ ही, भारत सरकार द्वारा तैयार एवं अधिसूचित अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी अधिनियम 2019 की धारा 38 के अधीन बिहार अविनियमित निक्षेप स्किम पाबंदी नियमावली 2023 को बिहार राज्य में अंगीकृत किए जाने पर भी नीतीश कुमार ने अपनी सहमति दे दी है. इसके साथ ही, विदेशी मेडिकल ग्रैजुएट्स अब बिहार में इंटर्नशिप के लिए चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में आवेदन कर सकेंगे.

Also Read: नीतीश कुमार के अंदर कॉलेज के दिनों की वो टीस जानिए, जिसकी वजह से बिहार में लागू कर गए पूर्ण शराबबंदी..
पिछली बैठक में 25 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर

बिहार कैबिनेट की पिछली बैठक में 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. इसमें शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति में बदलाव को भी मंजूरी मिली थी. हालांकि, इसका शिक्षक अभ्यर्थियों के द्वारा काफी विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर हाल ही, छात्रों के द्वारा पटना के डाक बंगला चौराहे पर बड़ा विरोध प्रदर्शन और पुलिस पर पत्थरबाजी की गयी थी. जिला प्रशासन को उन्हें नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. आज की बैठक में मंत्री मंडल के सभी मंत्री मौजूद थे.

Also Read: बिहार: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने की नीतीश कुमार से मुलाकात, राज्य में राजनीतिक हलचल तेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें