17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में मिले कोरोना के सात पॉजिटिव मरीज, गोपालगंज के तीन गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

बिहार के सीवान जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती बढ़ने के साथ सामुदायिक संक्रमण की संभावना बढ़ गयी है. पिछले चौबीस घंटो में जिले में सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 234 पहुंच गयी है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 118 है. जबकि, 112 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अभी करीब 500 से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

सीवान/गोपालगंज : बिहार के सीवान जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती बढ़ने के साथ सामुदायिक संक्रमण की संभावना बढ़ गयी है. पिछले चौबीस घंटो में जिले में सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 234 पहुंच गयी है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 118 है. जबकि, 112 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अभी करीब 500 से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

वहीं, पिछले चौबीस घंटों में गोरेयाकोठी प्रखंड में दो, महाराजगंज में तीन, बसंतपुर में दो तथा दरौंदा में एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में रखा गया है. शनिवार को 160 लोगों को सैंपल निकाल कर जांच के लिए आरएमआरआई पटना को भेजा गया. महाराजगंज प्रखंड के दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिन लोगों में कोरोना पाया गया है. उन लोगों का ब्लड सैंपल 10 जून को डीएवी सेंटर से इन लोगों के सैंपल कलेक्शन कर जांच के लिए भेजा गया था.

जांच के लिए गये लोगों के ब्लड सैंपल में से तीन लोगों का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें प्रखंड के तेवथा पंचायत के एक गांव निवासी किशोर कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. बताया जाता है कि वह दिल्ली के गुरुग्राम से 29 मई को लौटा था. जिसके बाद उसे शहर के डीएवी कोरेंटिन केंद्र में रखा गया था. वहीं, दूसरा युवक कसदेवरा पंचायत निवासी है. वह भी 27 मई को दिल्ली के गुरुग्राम से लौटा था. इसे भी प्रखंड के डीएवी कोरेंटिन सेंटर पर रखा गया था. दोनों में संक्रमण मिलने के बाद प्रखंड प्रशासन ने सीवान आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया हैं.

गोपालगंज के तीन गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, तीन किलोमीटर एरिया सील

गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड में छह कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद तीन गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील किया गया है. कंटेनमेंट जोन सवरेंजी, छाप व मछागर लछीराम पंचायत के बढ़ेया गांव को घोषित किया गया है. इनके तीन किलोमीटर की एरिया को सील कर दिया गया है. सीओ विपिन कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में जो नये छह मरीज पाये गये हैं, उनमें छाप, सवरेंजी एवं बढ़ेया गांवों के मरीज होम कोरेंटिन में थे. इसी को लेकर इन गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

वहीं, हथुआ के मनीछापर गांव का मरीज कोरेंटिन सेंटर में रह रहा था. ऐसे में वह किसी के संपर्क में नहीं आया था. इस कारण उसके गांव को सील नहीं किया जायेगा. सीओ ने बताया कि सील गांवों पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि इन नये छह मरीजों के मिलने के बाद प्रखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हो गयी है. छह नये मरीजों से पहले चार मरीज बरीरायभान, फतेहपुर पंचायत के बड़का दीघा गांव, जिगना व बरी देवरिया गांव के थे. ये चारों स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये हैं.

Also Read: हिमाचल प्रदेश से बिहार जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी, 10 प्रवासी घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें