20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CoronaVirus Bihar Update : बीजेपी विधायक की पत्नी, बहू और भतीजा समेत 27 नये लोग कोरोना पॉजिटिव

CoronaVirus Bihar Latest Update गोपालगंज : सदर विधायक सुबास सिंह की पत्नी, बहू और भतिजा समेत 29 नये लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है. विधायक के परिवार में कोरोना का संक्रमण पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें होम कोरेंटिन कर दिया है. वहीं संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. गोपालगंज में रविवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा सात सौ की संख्या पार कर गया है. जिस रफ्तार से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, उस हिसाब से इस महीने के अंत तक एक हजार तक संक्रमित मरीजों की संख्या हो सकती है. पिछले सात दिनों में कोरोना के मरीज वीआइपी इलाकों में ही मिले हैं, जिन्हें सबसे सुरक्षित माना गया है.

CoronaVirus Bihar Latest Update गोपालगंज : सदर विधायक सुबास सिंह की पत्नी, बहू और भतिजा समेत 29 नये लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है. विधायक के परिवार में कोरोना का संक्रमण पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें होम कोरेंटिन कर दिया है. वहीं संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. गोपालगंज में रविवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा सात सौ की संख्या पार कर गया है. जिस रफ्तार से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, उस हिसाब से इस महीने के अंत तक एक हजार तक संक्रमित मरीजों की संख्या हो सकती है. पिछले सात दिनों में कोरोना के मरीज वीआइपी इलाकों में ही मिले हैं, जिन्हें सबसे सुरक्षित माना गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने पर चिंता जताते हुए बीमार लोगों को घरों से नहीं निकलने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिन लोगों का रिपोर्ट आया है, उनका सैंपल 18 जुलाई को लिया गया था.

लॉकडाउन का करें पालन : विधायक

सदर विधायक सुबास सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कब किसे हो जायेगा, यह कोई नहीं जानता. अदृश्य वायरस तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए लॉकडाउन का पालन कर घर में ही रहना जरूरी है. भाजपा विधायक ने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मेरी पत्नी, बहू समेत परिवार और रिश्तेदार में चार लोग संक्रमित हुए हैं. डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी लोगों की स्थिति ठीक बतायी है. उन्होंने कहा कि मैं भी स्वस्थ्य हूं. डॉक्टर के अनुसार होम कोरेंटिन में हैं.

Also Read: Coronavirus in Bihar : बिहार पहुंची तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिये ये अहम सुझाव

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें