24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 Bihar/Siwan News Update : क्वारेंटिन सेंटर में प्रवासी की मौत, शव लेने के लिए परिजनों को कोरोना जांच रिपोर्ट का करना होगा इंतजार

बिहार के सीवान शहर के राजेंद्र पथ स्थित क्वारेंटिन सेंटर में बुधवार की रात्रि एक अप्रवासी अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक दरौली प्रखंड के भिटौली गांव का रहने वाला है. परिजनों ने प्रशासन पर हालत बिगड़ने पर इलाज नहीं कराने का आरोप लगाया. साथ ही परिजनों ने कहा कि तीन दिन से क्वारेंटिन में भर्ती थे. लेकिन, कोई उनका स्वास्थ्य जांच नहीं कराया गया. जब लोगों ने विरोध किया तब स्थानीय पदाधिकारियों ने सीवान भेज दिया.

सीवान : बिहार के सीवान शहर के राजेंद्र पथ स्थित क्वारेंटिन सेंटर में बुधवार की रात्रि एक अप्रवासी अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक दरौली प्रखंड के भिटौली गांव का रहने वाला है. परिजनों ने प्रशासन पर हालत बिगड़ने पर इलाज नहीं कराने का आरोप लगाया. साथ ही परिजनों ने कहा कि तीन दिन से क्वारेंटिन में भर्ती थे. लेकिन, कोई उनका स्वास्थ्य जांच नहीं कराया गया. जब लोगों ने विरोध किया तब स्थानीय पदाधिकारियों ने सीवान भेज दिया.

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि व्यक्ति की मौत पीलिया से हुयी है. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक अपने पुत्र के साथ मुंबई में रहता था. इसे दो माह पहले पीलिया हो गया था. लेकिन, लॉकडाउन होने के कारण से इसका समुचित इलाज नहीं हो पाया. लॉकडाउन के दौरान छुट मिलने पर मृतक करीब तीन दिन पहले सीवान अपने गांव आया तथा तब से अपने पंचायत के क्वारेंटिन सेंटर में था.

बुधवार को इसकी तबीयत जब काफी बिगड़ गयी तथा कोरोना संक्रमण के लक्षण आने लगे तो इसे आनन-फानन में कोविड-19 जांच के लिए सीवान भेजा गया. इसे शहर के डी इलू होटल के क्वारेंटिन में रखा गया था. गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल के कलेक्शन सेंटर पर सैंपल लिया जाना था. लेकिन, बुधवार की रात में ही इसने दम तोड़ दिया.

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. रात में ही डेड बॉडी को सदर अस्पताल लाया गया. सिविल सर्जन तथा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में मृतक की कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया. उसके बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रख दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद डेड बॉडी को परिजनों को सौंपा जायेगा.

अब सीवान सदर अस्पताल में होगी कोविड-19 की जांच

शुक्रवार से अब सीवान में ही कोविड-19 की जांच होगी. इसके लिए सदर अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अत्याधुनिक ट्रु नेट मशीन लगा दी गयी है. नन बायो डायोग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर सुनीत कुमार ने गुरुवार को सदर अस्पताल के नशामुक्ति वार्ड के एक कमरे में मशीन को इंस्टॉल कर दिया. इस मशीन द्वारा 50 मिनट में एक साथ दो सैंपलों की जांच की जा सकती है. कारोना वायरस से संक्रमित दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग टेस्ट करने के लिए अब सैंपल पटना नहीं भेजा जायेगा.

ट्रू नेट मशीन के द्वारा कोविड-19 की स्क्रीनिंग टेस्ट की जानी है. ट्रु नेट मशीन के लग जाने के बाद इस लैब को बीएसएल 2 लैब के मानकों के अनुसार बनाना है. साथ ही इसमें सिंक की व्यवस्था हो तथा आई वॉश की सुविधा उपलब्ध करानी है. बॉयोलॉजिकल सेफ्टी कैबिनेट के साथ लैब में हाई स्पीड एक्झास्ट फैन भी लगाना है. लैब के संचालन के लिए तकनीशियन की प्रतिनियुक्त तथा उन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

ट्रू नेट मशीन से जांच के लिए इस मशीन की किट के साथ प्राप्त वीटीएम में ही नैजल स्वॉब लिया जाना है. इस जांच में नेगेटिव पाये गये सैंपल को निगेटिव मानने का निर्देश है. निगेटिव पाये जाने की दशा में पुनः जांच की कार्रवाई जरुरी नहीं है, जबकि पॉजिटिव पाये गये सैंपल की कॉनफॉर्मेट्री जांच आरटी-पीसीआर मशीन से अनिवार्य रुप से करायी जानी है. इसके लिए लैब अपने मेंटर आरटी- पीसीआर लैब में कोल्ड चेन में सैम्पल भेज कर कॉनफॉर्मेट्री जांच करायेंगे.

Also Read: Bihar Politics Update : कांग्रेस MLA की गाड़ी से शराब मिलने पर सुशील मोदी के निशाने महागठबंधन, कहा- नष्ट की जनसेवा की पवित्रता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें