19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार ने सड़क निर्माण में रचा नया कीर्तिमान, महज 98 घंटे में बना दी 38 किलोमीटर रोड

रोहतास के कोचस के पड़रिया से कैमूर जिला के मोहनिया तक 38 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क का निर्माण महज 98 घंटे में कर के बिहार ने सड़क निर्माण का नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

बिहार ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. बिहार के रोहतास जिला में राष्ट्रीय उच्च पथ भारतमाला योजना सड़क निर्माण परियोजना के तहत सड़क बनाने का यह रिकार्ड बनाया गया है. रोहतास के कोचस के पड़रिया से कैमूर जिला के मोहनिया तक 38 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क का निर्माण महज 98 घंटे में कर के बिहार ने यह नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

बिहार ऐसे रिकार्ड को ब्रेक करने के लिए अग्रसर होगा

इस सड़क का निर्माण आधुनिक तरीके से युद्ध स्तर पर किया गया. मात्र 98 घंटे में यह 38 किमी सड़क निर्माण पूरा करके बिहार राज्य ने पूरे देश को एक संदेश देने की भी कोशिश की गई है. आने वाले दिनों में भी बिहार ऐसे रिकार्ड को ब्रेक करने के लिए अग्रसर होगा.

105 घंटे में 75 किलोमीटर सड़क बनाने का विश्व रिकॉर्ड

भारत सरकार के केंद्रीय भू-तल परिवहन विभाग द्वारा पहले ही 105 घंटे में 75 किलोमीटर सड़क बनाने का विश्व रिकॉर्ड है. इस रोड के निर्माण का कार्य अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी करा रही है.

NH 319 का हो रहा निर्माण 

अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट हेड गणेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या- 319 का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें से 115 किलोमीटर तक निर्माण कार्य दो फेज में किया जा रहा है. इसमें आरा से कोचस के पड़रिया तक 54 किलोमीटर तथा दूसरा पैकेज फेज में पड़रिया से कैमूर के मोहनिया तक 115 किलोमीटर का निर्माण कार्य शामिल है.

Also Read: राजीव नगर में बुलडोजर पर आया डीएम का बयान, बोले अतिक्रमण मुक्त करा अपने कब्जे में लेंगे जमीन
98 घंटे में 38 किलोमीटर सड़क का निर्माण

तारकोल से कालीकरण के सड़क निर्माण का कार्य पूरे देश में एक तरह का अपना अलग रिकॉर्ड है. यहां मात्र 98 घंटे में 38 किलोमीटर लंबी कालीकरण पीच सड़क का निर्माण किया गया है. विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण के बाद आने वाले अक्टूबर-नवंबर महीने तक बिहार एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा होगा, जिस पर लगातार काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें