Bihar Crime : मोतीहारी में सीएसपी संचालक को बदमाशों ने मारी गोली, लूटे 4.50 लाख रुपये

मोतीहारी में अपराधियों ने सीएसपी संचालक संजय श्रीवास्तव को गोली मार 4.50 लाख रुपये लूट लिया है. इससे पहले भी कुछ दिनों पहले अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2022 8:55 PM
an image

मोतीहारी के चकिया-केसरिया मुख्य पथ में बारह आरडी पुल के पास अपराधियों ने सीएसपी संचालक संजय श्रीवास्तव को गोली मार 4.50 लाख रुपये लूट लिया. यह घटना मंगलवार शाम पांच बजे की है. गोली सीएसपी संचालक के जांघ में लगी है. इस घटना के बाद उसे इलाज के लिए उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. कुछ दिनों पहले भी अपराधियों ने सीएसपी से पांच लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था.

गोली मार लूट लिए रुपये 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक संजय भाग्यनगर गांव का रहने वाला है. बलीबेलवा पुल के पास उसका सीएसपी सेंटर है. उसने बताया कि वह शीतलपुर स्टेट बैंक से पैसा निकाल अपनी बाइक से घर भाग्यनगर जा रहा था. इस बीच बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर बारह आरडी पुल के पास उसको घेर लिया. अपराधियों ने उसे हथियार का भय दिखा रुपये से भरा बैग छिनने की कोशिश की. लेकिन जब उसने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने जांघ में गोली मार दी, उसके बाद रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गये.

कुछ दिन पहले भी हुई थी लूट 

बता दें की कुछ दिनों पहले भी बेखौफ अपराधियों ने कोटवा थाना क्षेत्र के गढ़वा टिकुलिया में दिनदहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपया लूट की घटना को अंजाम दिया था. अभी इस मामले का खुलासा भी नहीं हो पाया था की अपराधियों ने एक और लूट की घटना को अंजाम दे दिया.

Also Read: Bihar News : मोतीहारी के होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, संचालक सहित 10 गिरफ्तार
क्या कहा डीएसपी ने 

चकिया डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक से लूटने का प्रयास किया गया है, लेकिन अपराधी लूट में सफल नहीं हो पाए. उसे दो गोली लगी है. सीएसपी संचालक अगर लूट की बात बता रहे है तो इसकी छानबीन की जायेगी.

Exit mobile version