पंचायत चुनाव नजदीक आते ही बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, पूर्व मुखिया को दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से भूना, मौत
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नोनी गांव में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया तथा एक पूर्व मुखिया को दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से भून डाला. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब नोनी गांव निवासी पूर्व मुखिया निरंजन सिंह अपने पड़ोसी के घर से लौट रहे थे. इसी वक्त चार की संख्या में आये हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. निरंजन सिंह मंगलवार की सुबह 8:00 बजे पड़ोसी के घर से लौट रहे थे. इसी दौरान चार की संख्या में आये अपराधियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नोनी गांव में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया तथा एक पूर्व मुखिया को दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से भून डाला. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब नोनी गांव निवासी पूर्व मुखिया निरंजन सिंह अपने पड़ोसी के घर से लौट रहे थे. इसी वक्त चार की संख्या में आये हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. निरंजन सिंह मंगलवार की सुबह 8:00 बजे पड़ोसी के घर से लौट रहे थे. इसी दौरान चार की संख्या में आये अपराधियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.
जब निरंजन सिंह अपनी जान बचाने के लिए भागे, तब अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ा कर उन्हें गोलियों से भून डाला. बताया जाता है कि वह अलीगंज प्रखंड के कोलहाना पंचायत में दो बार मुखिया रहे. वर्चस्व को लेकर चली आ रही लड़ाई में उनकी हत्या की गयी है. घटना के बाद निरंजन सिंह की पत्नी रूबी देवी ने बताया कि गांव के ही शंभू सिंह, चंदन सिंह ने इस घटना को अंजाम दिलवाया है और शूटर्स को बुलाकर उनकी हत्या करवायी है. परिजनों का कहना है कि पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. इस बार भी निरंजन सिंह पंचायत चुनाव लड़ने वाले थे, जिस कारण उनकी हत्या कर दी गयी.
मृतक की पत्नी ने पुलिस से गुहार लगायी है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय और उन्हें सजा दिलायी जाय. इसे लेकर मृतक की पत्नी ने चंद्रदीप थाना के एक एएसआइ पर भी अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. इधर पूर्व मुखिया की हत्या के बाद पूरे गांव में आक्रोश है. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने पुलिस से इस मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है.
Also Read: मुथूट फाइनेंस से लूटा गया सोना बरामद, मास्टरमाइंड मुंगेर से किया गया गिरफ्तार
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. जो भी दोषी हैं उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan