संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप, आक्रोशित भीड़ ने बिजली के खंभे से बांध कर पीटा

बिहार के सहरसा जिले के सत्तरकटैया में बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी वार्ड नंबर 10 में एक महिला को जहर खिलाकर मारने की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पति को बिजली के खंभे से बांध कर जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. वहीं, पति को मुक्त कर हिरासत में लेकर थाना ले आयी.

By Samir Kumar | June 15, 2020 10:00 PM

सहरसा : बिहार के सहरसा जिले के सत्तरकटैया में बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी वार्ड नंबर 10 में एक महिला को जहर खिलाकर मारने की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पति को बिजली के खंभे से बांध कर जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. वहीं, पति को मुक्त कर हिरासत में लेकर थाना ले आयी.

मिल रही जानकारी के मुताबिक, 30 वर्षीय चांदनी देवी की मौत अज्ञात कारण से हो गयी थी. कुछ लोगों को शक हुआ कि उसके पति ने ही जहर खिला दिया है. इस बात पर आक्रोशित लोगों ने मृतका के पति बुधन मुखिया को बिजली के खंभे में बांध दिया, फिर जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग को भी जाम कर दिया. हालांकि, पुलिस के आने के बाद जाम समाप्त हो गया और सड़क पर वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से शुरू हो गया.

मृतका का मायका महुआ सिंगारपुर बताया जा रहा है. उसे एक पुत्र एवं एक पुत्री है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष अरविंद मिश्रा ने बताया कि मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही इस मामले में खुलासा हो जायेगा.

Also Read: Day 15 of Bihar Unlock-1 : बिहार में अब तक 4226 मरीज हुए ठीक, सभी जिलों में जांच शुरू

Next Article

Exit mobile version