Loading election data...

एनआइए की टीम ने किशनगंज के सुखानी से दो युवकों को लिया हिरासत में

किशनगंज : दिल्ली से बिहार के किशनगंज पहुंची एनआइए की टीम ने सुखानी थाना क्षेत्र के सुरभिट्ठा गांव से दो युवकों को हिरासत में लिया और सोमवार की शाम को ही दोनों युवकों को अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गयी. मामला जाली नोट से जुड़ा हुआ बताया जाता है. गिरफ्तार दोनों युवकों के तार जाली नोट के किसी बड़े गिरोह से जुड़े होने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि, एनआइए की टीम इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 9:57 PM

किशनगंज : दिल्ली से बिहार के किशनगंज पहुंची एनआइए की टीम ने सुखानी थाना क्षेत्र के सुरभिट्ठा गांव से दो युवकों को हिरासत में लिया और सोमवार की शाम को ही दोनों युवकों को अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गयी. मामला जाली नोट से जुड़ा हुआ बताया जाता है. गिरफ्तार दोनों युवकों के तार जाली नोट के किसी बड़े गिरोह से जुड़े होने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि, एनआइए की टीम इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

टीम रविवार की रात को ही किशनगंज पहुंच चुकी थी. टीम के द्वारा किशनगंज पुलिस का भी सहयोग लिया गया था. जानकारी के अनुसार टीम के द्वारा की गयी कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. टीम के पहुंचने और कार्रवाई की भनक पहले से किसी भी सुरक्षा एजेंसियों को नहीं लगी थी. यहां तक कि कार्रवाई की भनक आसपास के गांव में भी किसी को नहीं लगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर किशनगंज में ही एक सुरक्षा एजेंसी के कार्यालय पहुंची थी. यहां टीम के द्वारा गिरफ्तार युवकों से
कुछ घंटे पूछताछ भी की गयी. इधर, इस मामले में दूसरी कोई सुरक्षा एजेंसियां भी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. एनआइए के द्वारा इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं.

कहते हैं एसपी

एसपी कुमार आशीष ने एनआइए की टीम के आने की पुष्टि करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है. पुलिस के द्वारा केवल गिरफ्तारी में सहयोग किया गया है. एनआइए की टीम ने दो लोगों को सुरभिट्ठा गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवकों को टीम अपने साथ दिल्ली लेकर रवाना हो गयी है.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version