Bihar: प्रेमिका के बुलाने पर मिलने जाना प्रेमी को पड़ा महंगा, लड़की के घर वालों ने पीट-पीटकर मार डाला
बिहार के अररिया में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को युवती के घरवालों ने पीट-पीटकर मार डाला. लड़के के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. दो लोगों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया.
बिहार के अररिया में प्रेमिका से मिलने आना एक प्रेमी को महंगा पड़ गया. लड़की के घर वालों ने उसे इस कदर बेरहमी से पीटा की उसकी मौत हो गयी. उधर घटना के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और लड़की के घर में जमकर तोड़फोड़ की. लड़की के परिजनों को जमकर पीटा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया.
लड़की से चोरी छिपे मिल रहे प्रेमी को पकड़ा, जमकर पीटा
रानीगंज थाना क्षेत्र के जगता खरसाही पंचायत के वार्ड संख्या 14 बड़ौआ में एक युवती से चोरी छिपे मिलने उसका प्रेमी आ पहुंचा. प्रेमी को मुलाकात के दौरान ही लड़की के घर वालों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. जिसके बाद प्रेमिका के पिता धीरेंद्र यादव व भाई रविकांत कुमार आदि ने उसे पकड़कर जमकर पीटा. पीटाई के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लड़की के घर वाले यहीं नहीं रूके. उन्होंने युवक को एक कमरे में बंद कर दिया.
बंद कमरे में युवक ने दम तोड़ा
बंद कमरे में युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक युवक भरगामा थाना क्षेत्र के रहड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी पूर्व उप मुखिया उमेश यादव का पुत्र छोटू यादव बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका आरती कुमारी के बुलाने पर आया था.
Also Read: लालू यादव मेरे पुराने साथी.., अस्पताल पहुंच भावुक हुए नीतीश कुमार, जानें राजद सुप्रीमो के लिए क्या कहा…
गुस्साए पीड़ित परिजनों का हंगामा
मृतक छोटू कुमार जीएलएम कॉलेज बनमनखी का छात्र बताया जाता है .मृतक छोटू तीन भाइयों में सबसे छोटा था . तो वहीं घटना के बाद गुस्साए पीड़ित परिजनों ने हत्यारोपित के घर में तोड़फोड़ किया और दोनों पिता-पुत्र के साथ जमकर मारपीट भी की.
मौके पर पहुंची पुलिस, दोनों को कब्जे में लिया
इधर घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार,सअनि मनोज सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गुस्साए लोगों के चंगुल से हत्यारोपित धीरेंद्र यादव व उनके पुत्र रविकांत कुमार को अपने कब्जे में लिया. दोनों को रानीगंज लाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल हत्यारोपित रविकांत कुमार को रानीगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया. रविकांत कुमार अभी रानीगंज अस्पताल में ईलाजरत है तो धीरेंद्र यादव थाना में बंद है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
कुर्साकांटा में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या
अररिया के ही एक और मामले में कुर्साकांटा में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या कर दी गयी. शंकरपुर पंचायत के सिझुआ वार्ड संख्या 13 में मंगलवार की देर रात यह घटना घटी जब घर में सोए 65 वर्षीय गंगा प्रसाद दास को सिर पर धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इधर सूचना पर पहुंची कुर्साकांटा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. पुलिस जांच में जुटी है.
Published By: Thakur Shaktilochan